ADVERTISEMENTREMOVE AD

NDTV ने सुप्रीम कोर्ट में जीता मनी लॉन्ड्रिंग का केस

एनडीटीवी पर इनकम टैक्स अधिकारियों ने दर्ज किया था केस

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीवी न्यूज चैनल एनडीटीवी ने सुप्रीम कोर्ट में एक अहम केस जीत लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में चैनल के हक में फैसला सुनाया है. कंपनी पर 2007 में विदेश से फंडिंग लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप था. जिसमें बताया गया था कि कंपनी ने अपने नॉन न्यूजी बिजनेस के लिए ये फंड जुटाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2015 में लगाया गया आरोप

इसे लेकर एनडीटीवी सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था. जिसके बाद यहां इस केस को लेकर सुनवाई चल रही थी. केस को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने रेवेन्यू डिपार्टमेंट को केस दोबारा चलाने की इजाजत देने से इनकार कर दिया. इनकम टैक्स अधिकारियों ने साल 2015 में एनडीटीवी पर आरोप लगाया था कि उसने जानकारी छिपाते हुए जुटाए गए फंड को छिपाया था. लेकिन कोर्ट ने शुक्रवार को कंपनी के पक्ष में फैसला सुनाया और विभाग को केस चनाने की अनुमति नहीं दी.

इस फैसले के बाद एनडीटीवी की तरफ से कहा गया कि आज इस फैसले ने साबित कर दिया है कि कानून सबसे ऊपर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×