ADVERTISEMENTREMOVE AD

CISF की पहली महिला DG नीना सिंह कौन हैं? CRPF महानिदेशक अनीश सिंह के बारे में जानें

राहुल रसगोत्रा नये ITBP प्रमुख बने हैं जबकि विवेक श्रीवास्तव अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के महानिदेशक होंगे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र सरकार ने गुरुवार, 28 दिसंबर को नीना सिंह को CISF का महानिदेशक (DG) नियुक्त किया. इसके साथ ही वे इस फोर्स की पहली महिला प्रमुख बन गईं. उनके अलावा, केंद्र ने आईटीबीपी प्रमुख अनीश दयाल सिंह को भी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का महानिदेशक नियुक्त किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CISF की DG नीना सिंह के बारे में जानिए

नीना सिंह राजस्थान कैडर के 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. उन्हें वर्तमान में सीआईएसएफ के विशेष महानिदेशक (Special DG) के रूप में नियुक्त किया गया हैं. आदेश में कहा गया है उन्हें 31 जुलाई, 2024 को उनकी रिटायरमेंट तक इस पद पर नियुक्त किया गया है.

नीना सिंह राजस्थान कैडर की पहली महिला आईपीएस अधिकारी भी थीं. जहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया. उन्होंने 2013-18 के दौरान सीबीआई में संयुक्त निदेशक (Joint Director) के रूप में भी काम किया, जहां उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव वाले कई हाई-प्रोफाइल मामलों को देखा.

वह 2021 से CISF में काम कर रही हैं, पहले एडीजी के रूप में और फिर स्पेशल डीजी के रूप में, और 31 अगस्त, 2023 से डीजी प्रभारी के रूप में.

नीना सिंह बिहार के मूल निवासी हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई पटना महिला कॉलेज, JNU और हार्वर्ड विश्वविद्यालय से की है. उन्होंने अपने बैचमेट रोहित कुमार सिंह से शादी की है, जो वर्तमान में केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामलों के सचिव के पद पर हैं.

CRPF के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह कौन?

केंद्र ने 1988 बैच के मणिपुर-कैडर के आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह को CRPF का महानिदेशक नियुक्त किया है. कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अनुसार 1988-बैच के आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह को रिटायर होने की तारीख, 31 दिसंबर 2024 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो सीआरपीएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया. अनीश वर्तमान में आईटीबीपी के महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं.

ईटीबीपी में शामिल होने से पहले, अनीश दयाल ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के साथ काम किया.

अनीश दयाल 13 दिसंबर को संसद सुरक्षा चूक की जांच के लिए गृह मंत्रालय द्वारा गठित समिति का नेतृत्व कर रहे हैं.

राहुल रसगोत्रा नये ITBP प्रमुख

राहुल रसगोत्रा, जो वर्तमान में आईबी में विशेष निदेशक हैं, अनीश दयाल सिंह के स्थान पर नए आईटीबीपी प्रमुख होंगे. आदेश में कहा गया, “मणिपुर कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी रसगोत्रा ​​को उनकी रिटारमेंट की तारीख 30 सितंबर, 2025 तक इस पद पर नियुक्त किया गया है.”

आईबी में, उन्होंने पहले जम्मू-कश्मीर में सेवा की थी और 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के बाद एक कॉमन काउंटर टेररिज्म ग्रिड, मल्टी-एजेंसी सेंटर (एमएसी) को दोबारा आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

विवेक श्रीवास्तव होंगे अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के महानिदेशक

गुजरात कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक श्रीवास्तव को अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड का महानिदेशक बनाया गया है. आदेश में कहा गया है कि उन्हें उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख 30 जून, 2025 तक इस पद पर नियुक्त किया गया है. श्रीवास्तव फिलहाल आईबी में स्पेशल डायरेक्टर हैं. वह इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के संस्थापक सदस्यों में से एक यासीन भटकल की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए ऑपरेशन में शामिल थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×