ADVERTISEMENTREMOVE AD

NEET 2018: आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, 6 मई को होगा टेस्ट

पिछली बार की ही तरह योग्यता समान रखी गई है. कैंडिडेट की उम्र 17 साल से ज्यादा और 25 साल से कम होनी चाहिए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

MBBS और BDS के कोर्स की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खबर है. सीबीएसई ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस एग्जाम (NEET) 2008 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए NEET परीक्षा 6 मई को आयोजित की जाएगी.

NEET परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुक्रवार यानी 9 फरवरी से शुरू हो गया है. साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 9 मार्च को रात 11 बजकर 50 मिनट तक किया जा सकता है.

बता दें कि देशभर के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिला एक कॉमन एंट्रेस टेस्ट के जरिए होने लगा है, इसे नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET)नाम दिया गया है. NEET ने ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट(AIMPT) और दूसरे राज्यों के मेडिकल कॉलेजों की परीक्षा की जगह ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधार के बिना नहीं दे सकेंगे टेस्ट

सीबीएसई के मुताबिक, नीट की परीक्षा के लिए छात्रों के पास आधार नंबर होना जरूरी है. आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि या किसी जानकारी में अंतर पाए जाने पर उम्मीदार का फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा. वहीं असम, जम्मू-कश्मीर और मेघालय के छात्रों को छोड़कर बाकी सभी के लिए आधार नंबर जमा करवाना अनिवार्य है.

कैसे भरें NEET का फॉर्म?

सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन को www.cbseneet.nic.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता. साथ ही उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट www.cbseneet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और बैंक चालान के जरिए रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर सकते हैं.

फीस

NEET एप्लीकेशन फॉर्म की फीस सामान्य वर्ग और OBC के लिए 1400 रुपये है. आरक्षित वर्गों के लिए फीस 750 रुपये रखी गई है.

NEET परीक्षा की योग्यता क्या है?

पिछली बार की ही तरह योग्यता समान रखी गई है. कैंडिडेट की उम्र 17 साल से ज्यादा और 25 साल से कम होनी चाहिए. इससे पहले उम्र की इस सीमा पर छात्रों ने सवाल उठाए थे लेकिन इसे नजरंदाज कर दिया गया. कैंडिडेट को 12वीं पास होना चाहिए या उसके समकक्ष कोई योग्यता हासिल होना चाहिए. और फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी में कुल मिलाकर 50 फीसदी अंक हासिल होना चाहिए.

NEET से कहां मिलेगा एडमिशन?

नीट की परिक्षा के जरिए AIIMS और JIPMER पुदुचेरी जैसे चुनिंदा संस्थानों को छोड़कर देश के सभी मेडिकल संस्थानों में MBBS और BDS के कोर्स में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×