ADVERTISEMENTREMOVE AD

NEET: झज्जर सेंटर पर 720 लाकर 6 टॉपर्स बने थे, रीटेस्ट के बाद कोई 700 पार नहीं कर पाया

NEET-UG 2024 Result: क्या रिजल्ट में झज्जर का एक सेंटर गायब है? जानिए क्या है वजह

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा के झज्जर के एक सेंटर पर हुए नीट-यूजी 2024 (NEET-UG 2024) की परीक्षा में जब 6 स्टूडेंट्स को पूरे 720 में से 720 नंबर मिले थे तो खूब हंगामा हुआ. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से कराई गई इस परीक्षा पर 6 पेपर लीक के आरोप लगे. लेकिन अब गौर करने वाली बात है कि रिएग्जाम के बाद फाइनल रिजल्ट में एक भी छात्र ने 700 से ऊपर स्कोर नहीं किया है. यह खुलासा शनिवार, 20 जुलाई को NTA द्वारा जारी आंकड़ों से हुआ है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, NTA ने सभी छात्रों के लिए शहर और केंद्र-वार NEET-UG 2024 परिणाम जारी किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले 6 छात्रों को मिले परफेक्ट 720 नंबर, रिएग्जाम के बाद कोई 700 पार नहीं

NEET-UG 2024 परीक्षा के लिए झज्जर के हरदयाल पब्लिक स्कूल को भी सेंटर बनाया गया था. जब पहली बार नतीजे आए थे तो यह सेंटर अचानक खबरों में आ गया. वजह थी कि देश में 720 में से 720 यानी परफेक्ट नंबर पाने वाले 67 छात्रों में से अकेले इस सेंटर से 6 बच्चे थे. इसके अलावा दो कैंडिडेट को 718 और 719 मार्क्स भी मिले थे.

कथित तौर पर इस सेंटर पर भी छात्रों को पेपर सॉल्व करने के लिए पूरे 3 घंटे 20 मिनट का समय नहीं मिला था जिसपर NTA ने ग्रेस मार्क्स दिए थे. लेकिन फिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ऐसे हर सेंटर पर फिर से पेपर कंडक्ट कराया गया यानी रीएग्जाम

अब रीएग्जाम के बाद जो नए आंकड़ें सामने आए हैं, उसमें इस सेंटर के किसी भी छात्र का स्कोर 700 पार नहीं हुआ है. केवल दो छात्रों को 650 से अधिक नंबर आया है.

494 छात्रों के सेंटर में सबसे अधिक मार्क्स किसी बच्चे को जो आया है वो 682 है. वहीं सेंटर से केवल 15 छात्र (3%) 600 मार्क्स से ऊपर स्कोर करने में सफल रहे. लेकिन जो रिएग्जाम से पहले 5 मई को पहली परीक्षा के रिजल्ट सामने आए थे, उसमें कहानी एकदम अलग थी.

देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए NEET-UG की परीक्षा में अनियमितताएं के आरोप इसी सेंटर के रिजल्ट देखकर लगने लगे थे.

रिएग्जाम के बाद झज्जर के इस सेंटर के लिए NEET-UG 2024 के आए रिजल्ट का क्विंट ने विश्लेषण किया और पाया:

  • इस सेंटर पर औसत स्कोर 232.60 था.

  • केवल 55 छात्र (11.12 प्रतिशत) ही 450 से अधिक मार्क्स प्राप्त कर सके.

  • इस सेंटर के लगभग 88 प्रतिशत छात्र (494 में से 435) को 450 से कम मार्क्स मिले हैं.

क्या रिजल्ट में झज्जर का एक सेंटर गायब है?

सोशल मीडिया पर रिएग्जाम का एक एडमिट कार्ड वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर सेंटर झज्जर का केन्द्रीय विद्यालय है. ऐसे पोस्ट में आरोप लगाया जा रहा है कि NTA ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शहर और हर सेंटर के साथ जो रिजल्ट जारी किया है उसमें यह सेंटर गायब है. NTA के रिजल्ट में झज्जर के सिर्फ 3 सेंटर हैं जिसमें केन्द्रीय विद्यालय शामिल नहीं है.

हालांकि गौर करने वाली बात है कि NTA ने पब्लिक नोटिस में यह साफ लिखा है कि जिन 1563 कैंडिडेट्स ने रिएग्जाम दिया था, उनका रिजल्ट उनके ओरिजिनल सेंटर यानी जहां पहली बार दिया था, उसी के साथ जारी किया गया है. ऐसे में जो एडमिट कार्ड वायरल हो रहा है, उसमें अभ्यर्थी ने रि-एग्जाम दिया था. जहां उसका सेंटर केद्रीय विद्यालय था. लेकिन हो सकता है कि दूसरी बार जारी रिजल्ट में पुराना सेंटर ही दिख रहा हो.

NEET-UG 2024 Result: क्या रिजल्ट में झज्जर का एक सेंटर गायब है? जानिए क्या है वजह

(इनपुट- वर्षा श्रीराम/ द क्विंट)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×