ADVERTISEMENTREMOVE AD

'नेपाली थे भगवान राम, अयोध्या भी भारत में नहीं'-ओली का बेतुका दावा

ओली ने कहा है कि भगवान राम नेपाली थे और उनकी अयोध्या नेपाल में बीरगंज के पश्चिम में थी.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत से खराब होते रिश्तों के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने एक नया विवाद छेड़ दिया है. ओली ने कहा है कि भगवान राम नेपाली थे और उनकी अयोध्या नेपाल में बीरगंज के पश्चिम में थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओली ने ये भी आरोप लगाया कि भारत ने नेपाल के सांस्कृतिक पहलुओं पर अतिक्रमण कर लिया. उन्होंने कहा - ''अयोध्या उत्तर प्रदेश में नहीं थी, बल्कि ये वाल्मिकी आश्रम के करीब नेपाल में थी. जो कि थोरी में है. जहां दशरथ के लिए पुत्रेष्टी यज्ञ करने वाले पंडित रिदि रहते थे. वाल्मिकी नगर आज के पश्चिमी चंपारण में है जो कि बिहार का हिस्सा है और इसके कुछ हिस्से नेपाल में भी हैं."

उन्होंने सवाल पूछा है कि अगर अयोध्या उत्तर प्रदेश में थी तो फिर सीता जी से शादी के लिए राम जनकपुर कैसे आए? उस समय कोई फोन नहीं था तो दोनों में संपर्क कैसे हुआ? उस समय आसपास के साम्राज्यों के बीच ही शादी ब्याह होता था, लोग इतनी दूर जाकर शादी नहीं करते थे.

ओली ने कहा कि भारत की अयोध्या में कई विवाद हैं लेकिन नेपाल की अयोध्या में कोई विवाद नहीं है.

भारतीय न्यूज चैनलों पर बैन लगा चुका है नेपाल

एक तरफ ओली लगातार भारत पर बयानबाजी कर रहे हैं, दूसरी तरफ नेपाल में उनकी कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है. उनकी ही पार्टी के कई नेता उन्हें कुर्सी से उतारने की मांग कर रहे हैं. इन सबके बीच उनका भारत पर वार कम नहीं हो रहा है. हाल ही में पीएम ओली सरकार पर खतरे के बीच नेपाल ने ऐलान किया कि वो दूरदर्शन को छोड़कर सभी भारतीय न्यूज चैनलों पर बैन लगा रहा है. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है, लेकिन नेपाली केबल टीवी ऑपरेटर्स ने भारतीय न्यूज चैनलों के सिग्नल बंद करने शुरू कर दिए हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि दूरदर्शन को छोड़कर अन्य भारतीय न्यूज चैनलों को बंद किया जा रहा है. ये जानकारी केबल टीवी ऑपरेटर्स की तरफ से दी गई है. इसे लेकर नेपाल सरकार के प्रवक्ता की तरफ से भी एक बयान जारी हुआ है. जिससे ये बात कहीं न कहीं पुख्ता साबित होती है.

नेपाल की सत्ताधारी पार्टी में प्रवक्ता और पूर्व उप प्रधानमंत्री नारायण काजी श्रेष्ठा ने भारतीय मीडिया पर जमकर हमला बोला. नेपाली मीडिया के मुताबिक उन्होंने कहा कि,

“भारतीय मीडिया नेपाल सरकार और पीएम ओली के खिलाफ लगातार आधारहीन प्रोपेगेंडा चला रहा है, जिसने सभी हदें पार कर दी हैं. ये अब काफी ज्यादा हो रहा है. ये बकवास बंद करनी चाहिए.”

बता दें कि नेपाल और भारत के बीच लगातार तनाव बना हुआ है. ये तनाव लिपुलेख सड़क विवाद को लेकर शुरू हुआ था. जिसके बाद नेपाल सरकार ने संसद में एक नक्सा पास किया, जिसमें कई भारतीय इलाकों को नेपाल ने अपना बताया. इस कदम का भारत सरकार ने भी कड़ा विरोध जताया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×