ADVERTISEMENTREMOVE AD

Valentine’s Day: भारत से 70 लाख रुपये के गुलाब लेगा नेपाल

वेलेंटाइन डे पर नेपाल में गुलाबों की भारी डिमांड

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वैलेंटाइन डे के लिए युवाओं में काफी क्रेज होता है. इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए लोग हमेशा कोई नया तरीका इजाद करते हैं. लेकिन गुलाब देनी की परंपरा में कोई भी बदलाव नहीं आया और न ही इसके लिए क्रेज कम हुआ है. यही वजह है कि इस सीजन में गुलाबों की डिमांड काफी बढ़ जाती है. लेकिन इस बार भारत के गुलाब व्यापारी अपने देश लिए ही नहीं बल्कि नेपाल के लिए भी गुलाब सप्लाई करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेपाल लेगा 70 लाख के गुलाब

इस वेलेंटाइन डे पर नेपाल में भी गुलाबों की डिमांड काफी हाई है. इसीलिए नेपाल ने भारत से करीब 70 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के गुलाब मंगवाए हैं. फ्लोरिकल्चर असोसिएशन नेपाल (FAN) की प्रेजिडेंट श्रेष्ठा ने बताया, नेपाल भारत से करीब 160,000 गुलाब खरीद रहा है. हम लोग इन खास गुलाबों को कोलकाता और बेंगलुरू से मंगवा रहे हैं.

नेपाल में भी वैलेंटाइन डे काफी ज्यादा सेलिब्रेट किया जाता है. लोकल मार्केट्स में इस पूरे हफ्ते गुलाबों की डिमांड काफी बढ़ जाती है. जिससे यहां के छोटे फूल बेचने वालों को काफी मुनाफा होता है. इस बार भी इसी को देखते हुए भारत से गुलाबों की डिमांड की गई है

गुलाबों की बढ़ी डिमांड

भारत में फरवरी का महीना शुरू होते ही गुलाबों की भारी डिमांड बढ़ जाती है. वैलेंटाइन वीक के शुरू होते ही बिक्री भी शुरू हो जाती है. इस वीक का पहला ही दिन रोज डे के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन लाखों गुलाब खरीदे जाते हैं. इसके बाद पूरे वीक ये सिलसिला जारी रहता है. आखिर में वैलेंटाइन डे को गुलाबों की सबसे ज्यादा सेल होती है. इसीलिए कई तरह के गुलाब मार्केट में आए हैं.

डिमांड बढ़ने के साथ ही गुलाबों की कीमत भी काफी बढ़ जाती है. जो गुलाब आमतौर पर 10 या 15 रुपये में मिलता है, वही इस दिन 50 से 100 रुपये तक दिया जाता है. इसके अलावा गुलाबों से सजा बुके भी 500 से लेकर 1000 रुपये तक मिलता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×