ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाराणसी: नेपाली युवक का सिर मुंडवाकर ‘जय श्रीराम’ लिखा, मामला दर्ज

नेपाली युवक का सिर मूंडने के बाद स्याही से लिखा जय श्री राम

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वाराणसी में एक नेपाली युवक का जबरन सिर मुंडवा दिया गया. आरोप है कि जिन लोगों ने नेपाली युवक को पकड़कर उसका सिर मुंडवाया उन्होंने उससे जय श्री राम और केपी ओली (नेपाल के पीएम) मुर्दाबाद के नारे भी लगवाए. सिर्फ इतना ही नहीं सिर मूंडने के बाद नेपाली युवक के सिर पर स्याही से जय श्री राम भी लिख दिया गया. इस मामले का संज्ञान लेते हुए अब वाराणसी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ये मामला सामने तब आया जब इसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. देखते ही देखते ये वीडियो काफी वायरल होने लगा. पुलिस तक भी वीडियो पहुंचा, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज किया गया. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक वाराणसी में विश्व हिंदू सेना के अरुण पाठक ने ये वीडियो रिकॉर्ड कर अपने फेसबुक पर शेयर किया था.

बता दें कि कुछ दिन पहले नेपाल के पीएम ने भगवान श्रीराम और अयोध्या को नेपाल में स्थित बताया था. उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि,

“अयोध्या असल में नेपाल के बीरभूमि जिले के पश्चिम में स्थित थोरी शहर में है. भारत दावा करता है कि भगवान राम का जन्म वहां हुआ था. उसके इसी लगातार दावे के कारण हम मानने लगे हैं कि देवी सीता का विवाह भारत के राजकुमार राम से हुआ था. जबकि असलियत में अयोध्या बीरभूमि के पास स्थित एक गांव है.”
केपी ओली, नेपाल पीएम

इसके अलावा नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा था, भारत ने एक नकली अयोध्या का निर्माण किया है. अब वाराणसी से सामने आए वीडियो को इसी बयान से जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि पीएम ओली के राम पर दिए बयान के बाद इस संगठन ने नेपाल के युवक के साथ ऐसा काम किया.

नेपाल सरकार ने मांगा जवाब

अब वाराणसी में हुई इस घटना को लेकर नेपाल सरकार की तरफ से भी सीएम योगी आदित्यनाथ से जवाब मांगा गया है. ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक नेपाली एंबेसडेर नीलांबर आचार्य ने योगी को इस मामले को लेकर फोन किया और घटना के सभी तथ्यों को लेकर जानकारी मांगी. इसके अलावा नेपाल के लोग सोशल मीडिया पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं.

इस मामले को लेकर लोगों ने लगातार पुलिस को ट्वीट करना शुरू किया. वीडियो में यूपी पुलिस को टैग कर कार्रवाई की बात कही गई. जिसके बाद एक ट्वीट का जवाब देते हुए एडीजी जोन वाराणसी ने निर्देश देते हुए ट्विटर पर लिखा, वाराणसी पुलिस उक्त प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेते हुए विधिक कार्यवाही कराएं व कृत कार्यवाही से अवगत कराएं, इसके साथ ही उन्होंने आई रेंज वाराणसी और यूपी पुलिस को टैग किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×