(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Delhi-Bhopal Vande Bharat Exp को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जानें किराया| Photos
भोपाल और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन करीब 7 घंटे 45 मिनट में 708 किमी की दूरी तय करेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एक अप्रैल को अपने मध्य प्रदेश दौरे के दौरान भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
भोपाल और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन करीब 7 घंटे 45 मिनट में 708 किमी की दूरी तय करेगी. हालांकि रेलवे इस ट्रेन को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बजाय हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन तक संचालित कर सकता है. ऐसा करने से यात्रा का समय करीब आधा घंटा कम हो जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले ट्रेन को सिर्फ आगरा में स्टॉपेज दिया जा रहा था, लेकिन अब संभावना है कि ये ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और ग्वालियर में भी रुकेगी.
इससे पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि दिल्ली जयपुर/अजमेर रूट पर 10 अप्रैल से पहले एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने की उम्मीद है.