ADVERTISEMENTREMOVE AD

वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, 1600 रुपये में पहुंचाएगी कटरा

वंदे भारत को अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए-कितना होगा किराया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब उनकी यात्रा आसान होने वाली है. गृहमंत्री अमित शाह वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर आज ट्रेन को रवाना कर दिया है. इस ट्रेन से आम लोगों को सफर करने का मौका 5 अक्टूबर से मिलेगा. टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है. हाई स्पीड ट्रेन चलने से दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा का समय 8 घंटे लगेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई, अमित शाह के साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल और कई मंत्रियों के साथ वंदेभारत एक्सप्रेस पर मौजूद थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देश के लोगों को इसे नवरात्रि को तोहफा बताया है

वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से कटरा के लिए सुबह 6 बजे रवाना होगी और दोपहर 2 बजे ये कटरा पहुंचेगी. वहीं कटरा से वापसी दोपहर 3 बजे होगी और ये ट्रेन रात 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी. मंगलवार के अलावा ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी

क्या है किराया?

नई दिल्ली से कटरा तक के लिए चेयरकार का किराया 1630 रुपये होगा. किराए में कैटरिंग चार्ज का 364 रुपये भी होगा. वहीं ट्रेन में एक्जीक्यूटिव चेयरकार के लिए यात्रियों को अपनी जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. इसका किराया 3015 रुपये होगा. जिसमें 2337 रुपये बेस फेयर, 6 रुपये रिजर्वेशन चार्ज, 75 रुपये सुपरफास्ट चार्ज, 124 रुपये जीएसी और 419 रुपये कैटरिंग चार्ज होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×