ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसा AC लाउंज तैयार - तस्वीरें

नई दिल्ली पर यात्रियों के लिए ये लाउंज 24 घंटे खुला रहेगा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को एयरपोर्ट की तर्ज पर एसी लाउंज की सुविधा मिलेगी. सफर को सुखद बनाने के लिए IRCTC ने एक वर्ल्ड क्लास एसी लाउंज तैयार किया है. यात्रियों को ये लाउंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 की पहली मंजिल पर मिलेगा. स्टेशन पर बने एग्जीक्यूटिव लाउंज में मसाज चेयर सर्विस, म्यूजिक, बिजनेस सेंटर की सुविधा मुहैया कराई गई हैं.

अगर किसी यात्री को अपने ऑफिस का काम करना है और उसे इंटरनेट की सुविधा के साथ कंप्यूटर की जरूरत है, तो वो इस लाउंज के बिजनेस सेंटर का इस्तेमाल कर सकता है. इस लाउंज वाई-फाई इंटरनेट कनेक्शन, टीवी भी दिया जाएगा. वहीं, यात्री तरह-तरह के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, इन सभी सुविधाओं के लिए यात्रियों को एक निर्धारित रकम देनी होगी. IRCTC ने जो शुल्क तय किया है, उसमें एक घंटे के लिए रुकने पर 150 रुपये एंट्री फी देनी होगी. हर अतिरिक्त घंटे के लिए 99 रुपये अलग से देने होंगे.

अगर यात्री लाउंज पैकेज 1 लेना चाहें वो भी ले सकते हैं. इसमें 2 घंटे के 600 रुपये देने होंगे. इसमें एंट्री फी, ब्रेकफास्ट, लंच डिनर और शावर शामिल हैं. इसके अलावा अगर कोई यात्री लाउंज पैकेज 2 लेना चाहे तो उसके लिए अलग से रकम चुकानी होगी और उसमें यात्री को अलग से विशेष सुविधाएं मिलेंगी.

इस लाउंज में IRCTC विशेष बुफे के रूप में भोजन की व्यवस्था भी कराएगा, जिसकी कीमत 250 से 385 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई है. यात्रियों के लिए ये लाउंज 24 घंटे खुला रहेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×