नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर रविवार को बारिश के बीच गलती से बिजली के तार के संपर्क में आने से एक महिला की कथित तौर पर करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि 34 वर्षीय साक्षी आहूजा अपने परिवार के साथ थीं. उनका परिवार चंडीगढ़ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहा था, जब वह गलती से नीचे गिरे तार के संपर्क में आ गईं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक' डीसीपी (रेलवे) अपूर्व गुप्ता ने कहा कि उन्हें करंट लगने की सूचना मिली और वे मौके पर पहुंचे. उन्होनें कहा “कर्मचारी, साक्षी आहूजा की बहन माधवी चोपड़ा के साथ, उन्हें लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव को शवगृह में रखवा दिया गया.
इसके बाद, मृतका साक्षी की बहन माधवी चोपड़ा ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दी."
क्राइम टीम और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, रोहिणी के विशेषज्ञों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. टीम ने सभी एंगल से घटना स्थल की फोटोग्राफी की है. डीसीपी गुप्ता ने कहा कि जांच चल रही है.
अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 287 (मशीनरी के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 304ए (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
साक्षी आहूजा के परिवार में उनके पति, 10 साल का बेटा और छह साल की बेटी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)