ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

रायबरेली रेल हादसाः दो अधिकारी सस्पेंड, ताकि जांच में रुकावट न आए

रायबरेली रेल हादसे की हर अपडेट

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार को रेल हादसा हुआ. यहां हरचंदपुर के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक, न्यू फरक्का एक्सप्रेस मालदा से नई दिल्ली जा रही थी. सुबह करीब 6 बजे रायबरेली के पास हरचंदपुर में ट्रेन की 6 बोगियां पटरी से उतर गईं. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा हादसे में कई और यात्रियों के घायल होने की खबर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

4:26 PM , 11 Oct

रेलवे ने दो अधिकारियों को सस्पेंड किया

न्यू फरक्का एक्सप्रेस हादसे के सिलसिले में रेलवे ने गुरुवार को दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया. सीनियर अधिकारियों ने बताया कि जांच में कोई रुकावट नहीं आए, इसलिये सिग्नल इंस्पेक्टर और इलेक्ट्रिकल सिग्नल मेंटेनर को सस्पेंड किया गया है. रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘‘ऐसे संकेत मिले हैं कि हादसे की वजह पहली नजर में गलत सिग्नल देना है. रेलवे सुरक्षा आयोग के मुख्य आयुक्त की सिफारिश पर हमने दो लोगों को सस्पेंड कर दिया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी सबूत से छेड़छाड़ ना हो.''

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि बछरावां में सिग्नल विभाग के सीनियर इंजीनियर विनोद कुमार शर्मा और कुंदनगंज के इलेक्ट्रिकल सिग्नल मेंटेनर अमरनाथ को सस्पेंड कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
7:00 PM , 10 Oct

फरक्का रेल दुर्घटना में मृतकों की संख्या को लेकर भ्रम

उत्तर प्रदेश में रायबरेली के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने की घटना में मारे गए लोगों की संख्या पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और रेलवे अधिकारी घंटों भ्रम की स्थिति में रहे. रेलवे ने एक ओर कहा गया कि रेल दुर्घटना में पांच लोग मारे गए हैं वहीं उत्तर प्रदेश के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुरुआत में कहा था कि सात लोग मारे गए हैं.

अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने मीडिया से सुबह कहा था कि डिब्बों के पटरी से उतरने से सात लोग मारे गए हैं और 30 से 35 लोग घायल हुए हैं. वहीं उत्तर रेलवे के संभागीय क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश कुमार ने कहा कि पांच लोग मारे गए हैं.

रेलवे अधिकारी ने कहा, ‘‘शुरुआत में कुछ भ्रम रहा. दो मरीजों की हालत बेहद नाजुक थी.’’ वहीं बाद में कुमार से कॉन्टेक्ट करने पर उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक मृतक संख्या केवल पांच है.’’

मृतक संख्या के साथ ही पटरी से उतरने वाले डिब्बों की संख्या पर भी भ्रम की स्थिति रही. रेलवे ने कहा कि पांच डिब्बे पटरी से उतरे हैं वहीं पहले कहा गया था कि बेपटरी होने वाले डिब्बों की संख्या नौ है.

रेलवे अधिकरियों के अनुसार घायलों में दो महिलाएं और छह नाबालिग शामिल हैं. रायबरेली की पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने पीटीआई भाषा को बताया कि अनेक घायलों को ईलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. साथ ही उन्होंने मरने वाली की संख्या पांच बताई है. उन्होंने कहा कि बुरी तरह से घायल एक व्यक्ति को पहले मृत मान लिया गया था.

1:58 PM , 10 Oct

रायबरेली रेल हादसा | 5 ट्रेनें रद्द, 9 के रूट बदले गए

न्यू फरक्का एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण रेल यातायात बाधित हो गया है. इसके चलते उत्तर रेलवे ने 5 ट्रेनें पूर्ण या आंशिक रूप से रद्द कर दीं, जबकि 9 अन्य ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया.

  • वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस और प्रयाग बरेली यात्री ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है.
  • लखनऊ-इलाहाबाद गंगा गोमती एक्सप्रेस, लखनऊ प्रयाग इंटरसिटी एक्सप्रेस और कानपुर प्रतापगढ़ एक्सप्रेस को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है.
  • प्रतापगढ़ कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस, सहारनपुर-इलाहाबाद नौचंदी एक्सप्रेस, दिल्ली-प्रतापगढ़ पदमावत एक्सप्रेस, देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस, भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, संगरौली-बरेली त्रिवेणी एक्सप्रेस, अमृतसर-हावड़ा मेल, वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस और इलाहाबाद-लखनऊ गंगा गोमती एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार पटरियों से डिब्बे हटाने और राहत बचाव का काम जारी है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तकनीकी कर्मचारियों की टीम भी घटनास्थल पर काम कर रही है.

11:45 AM , 10 Oct

हादसे के बाद 5 ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी हैं, वहीं 9 ट्रेनों का रुट डायवर्ट किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 10 Oct 2018, 7:51 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×