ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में कैसे रहें, ये हैं नई गाइडलाइंस 

देश में कोरोनावायरस तेजी से बढ़ रहा है और अस्पतालों में मरीजो की भीड़ लगी है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में कोरोनावायरस तेजी से बढ़ रहा है और अस्पतालों में मरीजो की भीड़ लगी है. ऐसे में तमाम हेल्थ एक्सपर्ट यही कर रहे हैं कि जबतक हालत गंभीर ना हो घर पर ही रहें और अस्पतालों पर ज्यादा बोझ ना बढ़ाएं. भारत सरकार की तरफ से आइसोलेशन को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये गाइडलाइंस जारी की है.

  • नई गाइडलाइन के मुताबिक मरीज जिनमें शुरुआती लक्षण हैं उन्हें घर पर ही होम आइसोलेशन में रहना होगा और उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वारंटाइन करना होगा.
  • संक्रमित व्यक्ति के घरवालों को लगातार अस्पताल या डॉक्टरों के संपर्क में रहना होगा
  • 60 साल से ऊपर के मरीजों को होम आइसोलेशन के लिए डॉक्टरों की इजाजत लेनी होगी.
  • परिवार का जो भी व्यक्ति मरीज की देखभाल करेगा उनको डॉक्टर की सलाह पर प्रोटोकॉल के हिसाब से HCQ लेना होगा.
  • होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को ऐसे कमरे में रहना होगा जहां क्रॉस वेंटिलेशन हो और कमरे की खिड़की खुली रहे.
  • मरीज हमेशा ट्रिपल लेयर मास्क पहनें, मरीज के मास्क को हर 8 घंटे पर बदलना अनिवार्य है.
  • मरीज की देखभाल करने वाले कमरे में एंट्री करें उस दौरान मरीज और देखभाल करने वाले को N95 मास्क पहनना है
  • ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन को मॉनिटर करने के लिए प्लस ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल करना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही रोजाना हर 4 घंटे पर टेम्परेचर लेना होगा.
  • मरीज को घर के बाकी सदस्यों से उचित दूरी बनानी होगी. बुर्जुगों के पास नहीं जाना होगा.
  • मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो, ऑक्सीजन सेचुरेशन 94% के नीचे हो, सीने में दर्द हो, भ्रम की स्थिति हो तो डॉक्टर की सलाह लें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×