New Parliament Building Inauguration: विपक्ष के विरोध और कई दिनों की तैयारियों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई की सुबह नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह की शुरुआत की. पारंपरिक परिधान पहनकर पीएम मोदी संसद परिसर पहुंचे, जहां लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उनका स्वागत किया.
कर्नाटक के श्रृंगेरी मठ के पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच, प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन के उद्घाटन का आशीर्वाद देने के लिए देवताओं का आह्वान करने के लिए 'गणपति होमम' किया.
सेंगोल भारत के आजादी के वर्ष यानी 1947 में तमिलनाडु से लाया गया. ये वही सेंगोल है जिसे 14 अगस्त 1947 को रात के 10:45 बजे के लगभग अंग्रेजों ने सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के तौर पर देश के तत्कालीन और आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को सौंपा था.
सेंगोल लोकसभा में स्थापित
प्रधानमंत्री ने 'सेंगोल' को प्रणाम किया और तमिलनाडु के विभिन्न अधिनामों के महायाजकों से आशीर्वाद लिया. इसके बाद मोदी 'सेंगोल' को 'नादस्वरम' की धुनों और वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच नए संसद भवन में ले गए और इसे लोकसभा में अध्यक्ष की कुर्सी के दाईं ओर एक विशेष बाड़े में स्थापित किया.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस जयशंकर और जितेंद्र सिंह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा उपस्थित थे.
उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कुछ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया.
उद्घाटन का दूसरा चरण 12 बजे से
संसद के नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का दूसरा चरण दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. इसके लिए 11:30 बजे से अतिथियों का संसद भवन पहुंचना शुरू हो जाएगा. दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के दूसरे चरण के लिए संसद पहुंचेंगे. उद्घाटन के मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए गए विशिष्ट अतिथि और सांसद नए संसद भवन के अंदर बने लोक सभा के कक्ष में पहुंचेंगे.
दिल्ली बॉर्डर और संसद भवन की सुरक्षा बढ़ायी गई
उद्घाटन समारोह को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशनों के सभी प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं. वहीं, दिल्ली बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ायी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)