ADVERTISEMENTREMOVE AD

2021: इन सेक्टर्स में आएंगी नई नौकरियां, जॉब मार्केट की ‘कुंडली’

अब जॉब मार्केट में भी अच्छे दिन आने की उम्मीद जताई जा रही है.

Updated
भारत
3 min read
2021: इन सेक्टर्स में आएंगी नई नौकरियां, जॉब मार्केट की ‘कुंडली’
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

अगर आप नौकरी खोज रहे हैं तो न्यू ईयर 2021 आपके लिए अच्छी खबर लेकर आ सकता है. जॉब सर्च के सबसे मशहूर प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर हुए सर्वे में 40% प्रोफेशनल्स का मानना है कि आने वाले नए साल में नौकरियों में अच्छा खासा इजाफा होगा. कोरोना वायरस संकट के तुरंत बाद लॉकडाउन लगा और इकनॉमी गर्त में चली गई. इसकी वजह से एक झटके में लाखों लोग बेरोजगार हुए लेकिन लॉकडाउन खत्म होने के बाद इकनॉमी में तेजी से रिकवरी देखने को मिली और अब जॉब मार्केट में भी अच्छे दिन आने की उम्मीद जताई जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लेकिन साल 2020 में कोरोना संकट के बाद काफी कुछ बदल गया है. काम करने से लेकर लोगों के रहन-सहन का तरीका बदल गया है. शिक्षा से लेकर नौकरियों में अब एक नए किस्म की स्किल की मांग बढ़ी है. आगे आर्टिकल में इसी पर बात करेंगे.

'वर्क फ्रॉम होम' अब बन चुका जीवन का हिस्सा

कोरोना वायरस के बाद जब लॉकडाउन लगा तो कई सारी कंपनियों ने 'वर्क फ्रॉम होम' कल्चर को धड़ल्ले से बढ़ावा दिया. ऐसे सेक्टर जिनमें आसानी से वर्क फ्रॉम होम हो सकता था उन्होंने तो इस मौके का फायदा उठाया ही, लेकिन ऐसे सेक्टर्स जो कभी घर से काम करने के बारे में नहीं सोचते थे उनको भी घर से काम करने के लिए खुद को ढालना पड़ा. तो इस तरह ज्यादा से ज्यादा लोगों ने घर से ही काम करने के विकल्प को चुना.

कंपनियों और कर्मचारियों दोनों का फायदा

वर्क फ्रॉम होम कल्चर के नौकरी देने वालों और नौकरी करने वालों दोनों को फायदे देखने को मिले. एक तो कंपनियों के खर्च में बेतहाशा कटौती हुई. कंपनियों ने अपने ऑफिस खाली कर दिए और कंपनी की कॉस्ट कम हुई. इसी वजह से कई कंपनियों को अच्छा मुनाफा हुआ. वहीं दूसरी तरफ नौकरी खोजने वालों को भी विकल्प बढ़े. वर्क फ्रॉम होम में दूरियों को बंधन नहीं रह जाता है. चाहे आप लखनऊ में हों या न्यूयॉर्क में घर से काम करने के लिए चाहिए है तो बस फास्ट स्पीड इंटरनेट.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लेकिन इस नए वर्क कल्चर में काम करते हुए कई सारे नए स्किलसेट की जरूरत होती है. हमेशा बतौर एम्पलॉइ आपको खुद को तकनीक के मामले में अपडेट रखना होता है.

किन सेक्टर्स में हैं नई नौकरियां?

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि परंपरागत रूप से नौकरियों के जो सेक्टर मशहूर रहे हैं भविष्य में वहां उतनी नौकरियां नहीं आने वाली हैं. कोरोना वायरस संकट के बाद तीन अहम सेक्टर पर सबका ज्यादा जोर है- ई-कॉमर्स, IT एंड टेलीकम्यूनिकेशन और हेल्थकेयर. आप भी अगर अपने कुछ महीने पीछे जाकर अपने कंज्यूमर आचरण का विश्लेषण करें तो आपने इन्हीं तीन सेक्टर्स के इर्द-गिर्द काफी ज्यादातर खर्च किए होंगे.

कोरोना वायरस संकट आने के बाद से वस्तुएं फिजिकली बाजार जाकर खरीदने के बयाज लोग ई-कॉमर्स कंपनियों के जरिए ऑर्डर करने को बढ़ावा दे रहे हैं. अगर आप नौकरी में हैं तो काम करने के दौरान आप जाने अनजाने में कई सारे IT प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा मास्क से लेकर सेनेटाइजर और टेस्टिंग से लेकर वैक्सीन तक सभी कुछ हेल्थकेयर सेक्टर के ही हवाले रहने वाला है.

इसलिए अगर आप अपना करियर चुनने के मोड़ पर हैं तो आप इन सेक्टर्स को ध्यान में रखकर अपना फैसला ले सकते हैं. आगे आने वाले कई सालों तक जॉब मार्केट से बाकी इंडस्ट्री तक इन तीनों सेक्टर्स का खासा प्रभाव रहने वाला है.

इसके अलावा भी आप नई स्किलसेट सीखने के बारे में सोच रहे हैं तो डिजिटिल ट्रांसफॉर्मेशन, साइबर सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों पर अपनी अच्छी पकड़ बनाने की कोशिश कर सकते हैं. अगर आप पहले से ही नौकरी में हैं तो ये स्किल्स आपको करियर ग्रोथ में मदद कर सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किन सेक्टर्स में नई नौकरियों की उम्मीद बेहद कम

भले ही कोरोना वायरस वैक्सीन आ गई है और वैक्सीन आखिरी व्यक्ति तक पहुंचने में एक साल से ज्यादा का वक्त लग सकता है. इसलिए आने वाला अगला साल कोरोना वायरस की मौजूदा स्थितियों में बीच सकता है. ऐसे में कोरोना वायरस संकट के दौरान जो सेक्टर्स संकट में रहे हैं जैसे- एविएशन सेक्टर, होटल और टूरिज्म, MSME इन सेक्टर्स में आकर्षक नई नौकरियां आने की उम्मीद बहुत कम है.

पहली नौकरी खोज रहे युवाओं के लिए सलाह

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे युवा जो अभी पासआउट हुए हैं और नौकरी की तलाश में हैं उनको कुछ खास स्किल्स के साथ जॉब मार्केट में आना चाहिए. कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी, भाषा पर अच्छी पकड़ होना बेहद जरूरी है. इसके अलावा अगर नौकरी नहीं मिल रही है तो कहीं न कहीं इंटर्नशिप पर जॉइन करना चाहिए, ताकि आपको काम का अनुभव मिल सके. इसके अलावा अपने सेक्टर में नौकरी की खबरों पर नजर बनाए रखें और कोशिश करते रहें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×