ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: नए साल पर उमड़ी भीड़, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट बंद

कनॉट प्लेस में बढ़ती भीड़ को देखते हुए राजीव चौक स्टेशन के एग्जिट गेट किए गए बंद

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुसीबतों भरे 2020 को पीछे छोड़ अब लोग नए साल की खुशियां मना रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी कई दूसरे राज्यों की तरह 31 दिसंबर की रात कई तरह की पाबंदियां लगाई गईं. जिसका दिल्ली के लोगों ने पालन भी किया. लेकिन नए साल की सुबह लोग अपने पूरे परिवार के साथ घरों से निकल पड़े. सबसे ज्यादा भीड़ दिल्ली के कनॉट प्लेस और उसके आसपास की जगहों पर हो रही है. भीड़ के चलते अब राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के सभी एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली मेट्रो की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के सभी गेट फिलहाल बंद कर दिए गए हैं. यानी मेट्रो से फिलहाल कनॉट प्लेस कोई नहीं उतर सकता है. यहां पर सिर्फ इंटरचेंज की सुविधा मिल रही है.

कनॉट प्लेस में भीड़ की वजह?

कोरोना की वजह से लोगों ने पिछला पूरा साल लगभग घर पर ही रहकर बिताया. लेकिन 2021 के पहले दिन लोग घूमने निकले. ज्यादातर लोग ऐसे मौके पर दिल्ली के चिड़ियाघर या फिर इंडिया गेट के पास जाते हैं. लेकिन सुरक्षा कारणों से और कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया. साथ ही इंडिया गेट के लॉन्स में भी लोगों के जमा होने पर रोक लगाई गई है. जिसके चलते ये तमाम लोग सीधे कनॉट प्लेस पहुंच रहे हैं. दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में लोग नए साल का जश्न मना रहे हैं, लेकिन अब भीड़ को रोकने और कम करने की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×