ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA प्रदर्शन: PFI से पैसा लेने के आरोपों पर जयसिंह, सिब्बल का जवाब

कपिल सिब्बल ने अपने खिलाफ छपी खबरों को प्रोपेगेंडा मशीन का काम बताया है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन और केरल के संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के लिंक होने की खबरें सामने आ रही हैं. न्यूज एजेंसी PTI ने ED के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि एजेंसी को प्रदर्शन और PFI के 'वित्तीय संबंधों' के बारे में पता चला है. इसके साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इंदिरा जयसिंह और कपिल सिब्बल जैसे कुछ वरिष्ठ वकीलों को PFI का पैसा मिलने की बात भी कही गई है. इन रिपोर्ट्स पर अब जयसिंह और सिब्बल ने प्रतिक्रिया दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इंदिरा जयसिंह ने ट्विटर पर अपनी सफाई पेश करते हुए कई मीडिया प्लेटफॉर्म को टैग भी किया. वहीं, कपिल सिब्बल ने मीडिया को अच्छे से होमवर्क करने की नसीहत दी. 

इंदिरा जयसिंह ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने PFI से पैसा मिलने की बात नकारी है. जयसिंह ने लिखा कि मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें PFI से 4 लाख मिलने की बात गलत है. उन्होंने लिखा,

मैं एंटी-CAA प्रदर्शन सिलसिले में किसी भी संगठन से पैसा लेने की बात का खंडन करती हूं. जिस नोट में PFI के अकाउंट से कथित तौर पर मुझे पैसा ट्रांसफर दिखाया गया है, उसमें कोई सिग्नेचर और तारीख नहीं है. वो नोट किस एजेंसी से आया है ये भी साफ नहीं है. इसलिए इस पर विश्वास नहीं किया जा सकता है. 
इंदिरा जयसिंह

इंदिरा जयसिंह ने कहा है कि उनकी साख को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वाले मीडिया प्लेटफॉर्म पर वो लीगल एक्शन लेंगी.

0

मीडिया को होमवर्क करना चाहिए था: कपिल सिब्बल

कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने अपने खिलाफ छपी खबरों को प्रोपेगेंडा मशीन का काम बताया है.

मीडिया ने ED के हवाले से एक स्टोरी की है. इसमें लिखा गया कि ED ने CAA के खिलाफ प्रदर्शन में PFI फंडिंग का पता लगाया है. इसके अलावा इस फंडिंग का कुछ हिस्सा मेरे और कई वकीलों के पास आया है. मैं चाहता हूं कि मीडिया और जिसने भी ये स्टोरी लीक की है, उसे थोड़ा होमवर्क करना चाहिए. अगर किया होता तो ये लीक नहीं करते.  
कपिल सिब्बल

सिब्बल ने कहा कि ऐसी स्टोरी के पीछे एक मकसद है. उन्होंने कहा, "मकसद झूठ के सहारे लोगों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना है. ये प्रोपेगेंडा मशीन का काम लगता है. इसे सरकार का समर्थन है और सोशल मीडिया पर मीडिया 'भक्तों' ने जिम्मेदारी ली हुई है."

PFI ने आरोपों का क्या जवाब दिया?

PFI ने इन आरोपों से साफ इनकार कर दिया है. संगठन के महासचिव मोहम्मद अली जिन्ना ने कहा, “PFI पर CAA के विरोध को भड़काने के लिए फंडिंग करने के आरोपों की हम कड़ी निंदा करते हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि PFI से जुड़े 73 बैंक खातों के माध्यम से CAA के विरोध के लिए 120 करोड़ रुपए भेजे गए थे.”

क्या है पूरा मामला?

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, ED के सूत्रों ने बताया है कि PFI ने CAA के खिलाफ प्रदर्शनों की फंडिंग की है. मनी लॉन्ड्रिंग के तहत PFI की जांच कर रही ईडी ने पता लगाया है कि कानून के पारित होने के बाद से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संगठन से जुड़े कई बैंक खातों में कम से कम 120 करोड़ जमा किए गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×