ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन जुलाई से कुछ अधिकारियों को दे रहा है संभावित COVID-19 वैक्सीन

इन अधिकारियों में स्वास्थ्य संबंधी और सीमा पर तैनात लोग शामिल हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनियाभर में कोरोना वायरस की वैक्सीन पर काम चल रहा है. हालांकि, अभी कई वैक्सीन क्लीनिकल या ह्यूमन ट्रायल लेवल पर ही हैं. लेकिन चीन के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि देश में जुलाई से कुछ मुख्य अधिकारियों को एक वैक्सीन दी जा रही है. इन अधिकारियों में स्वास्थ्य संबंधी और सीमा पर तैनात लोग शामिल हैं. ये पहली बार है जब क्लीनिकल ट्रायल से बाहर चीन में किसी वैक्सीन के इस्तेमाल की खबर सामने आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर के प्रमुख झेंग झोंगवेई ने सरकार मीडिया संगठन CCTV को इस बात की जानकारी दी है. झोंगवेई ने 23 अगस्त को कहा, "सरकार ने एक Sars-Cov-2 वैक्सीन के स्वास्थ्य और सीमा अधिकारियों के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है."

झेंग झोंगवेई वैक्सीन बना रही टास्कफोर्स का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि देश में सात दिनों से कोई स्थानीय संक्रमण का मामला नहीं मिला है और सीमा अधिकारियों को हाई रिस्क केटेगरी में रखा गया है.  

कौन सी वैक्सीन इस्तेमाल हो रही?

झेंग झोंगवेई ने इस बात पर कोई जानकारी नहीं दी कि किस विशेष वैक्सीन कैंडिडेट का इस्तेमाल किया गया है या कितने लोगों को दी गई है. हालांकि, उन्होंने बताया कि इसे कानून के मुताबिक दिया गया है, जो कि गंभीर सार्वजानिक स्वास्थ्य संबंधी घटनाओं में अभी मंजूर नहीं हुई वैक्सीन के सीमित इस्तेमाल की इजाजत देता है.

हमने प्लान पैकेज की एक सीरीज तैयार की है, जिसमें मेडिकल कंसेंट फॉर्म, साइड-इफेक्ट मॉनिटरिंग प्लान, रेस्क्यू प्लान, मुआवजे का प्लान शामिल है. जिससे कि इमरजेंसी इस्तेमाल ठीक से मॉनिटर और रेगुलेट किया जा सके.  
झेंग झोंगवेई ने सरकारी मीडिया संगठन CCTV को बताया

WHO दुनियाभर में 170 वैक्सीन कैंडिडेट को ट्रैक कर रहा है. चीन इसमें से कई बना रहा है, जो अभी टेस्टिंग के फेज तीन में हैं. इस फेज में वैक्सीन का प्रभाव और सेफ्टी की पुष्टि करने के लिए इसे कई हजार लोगों को दिया जाता है.

जून में चीन ने सरकारी कंपनियों के ऐसे कर्मचारियों को 2 वैक्सीन की टेस्टिंग के लिए सामने आने को कहा था, जो बाहर अक्सर यात्रा करते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×