ADVERTISEMENTREMOVE AD

'मोहब्बत की दुकान में चीनी..': NewsClick-चीन रिपोर्ट पर BJP ने कांग्रेस को घेरा

BJP ने कांग्रेस पर 2021 में ED द्वारा फंडिंग की जांच के दौरान न्यूजक्लिक का बचाव करने का भी आरोप लगाया.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार, 7 अगस्त को द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट आने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला किया. इस रिपोर्ट में भारतीय समाचार वेबसाइट न्यूजक्लिक को फाइनेंस करने वाले नेविल रॉय सिंघम और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच संबंधों का आरोप लगाया गया था.

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "हम न्यूजक्लिक के बारे में यह कहते रहे हैं. यह भारत को तोड़ने का प्रचार है. इस मोहब्बत की दुकान में चीन का समान है."

BJP ने कांग्रेस पर 2021 में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा फंडिंग की जांच के दौरान न्यूजक्लिक का बचाव करने का भी आरोप लगाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट पर बवाल 

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नेविल रॉय सिंघम के नेटवर्क ने दुष्प्रचार को बढ़ावा दिया और चीन समर्थक संदेशों को बढ़ावा देकर मुख्यधारा के नैरेटिव को प्रभावित किया.

“भारत में, न्यूजक्लिक पर पांच दिनों तक छापेमारी की गई थी. मैं आज फंडिंग की सारी जानकारी साझा करूंगा. सिंघम ने न्यूजक्लिक को फाइनेंस किया और उन्हें चीन द्वारा फंड दिया जा रहा है और यह बात एक अखबार ने बताई है जिसकी अतीत में कांग्रेस ने प्रशंसा की थी.”
अनुराग सिंह ठाकुर, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस, चीन और न्यूजक्लिक की "असलियत" उजागर हो गई है.

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर, जो प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा थे, उन्होंने कहा:

"ये नैरेटिव न्यूजक्लिक जैसे मंचों और अन्य मंचों द्वारा प्रस्तुत किए जाते हैं.ये एक साथ चल रहे हैं. राहुल गांधी द्वारा भी ये लगभग इसी तरह से प्रतिध्वनित किए जाते हैं. वे विदेश जाते हैं और बिल्कुल वही बातें कहते हैं: लोकतंत्र खतरे में है, न्यायपालिका से समझौता किया गया है, ईवीएम से समझौता किया गया है. यह बिल्कुल वही कहानी है जो इन प्लेटफार्मों ने सामने रखी है. यह एक जटिल साजिश है. यह ऑपरेटरों का एक नेटवर्क है जिसे फाइनेंस किया जा रहा है, जिसे देश के बाहर निहित स्वार्थों द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है, जो भारत के उदय के विरोधी हैं. "

इससे पहले, अनुराग ठाकुर ने इस मुद्दे पर द न्यूयॉर्क टाइम्स के लेख को साझा करने के लिए एक्स (पूर्व में ट्विटर) का सहारा लिया था.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी संसद में कांग्रेस पर निशाना साधा. बाद में कांग्रेस द्वारा "अपमानजनक आरोपों" पर कड़ी आपत्ति जताने और भाषण को हटाने की मांग के बाद उनके भाषण से कई शब्द हटा दिए गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×