दिल्ली वासियों को गुरुवार को भी तेज गर्मी का सामना करना पड़ा. शहर में अधिकतम तापमान अगले कुछ और दिनों तक 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घटों में कई राज्यों में गर्मी में इजाफा होगा और लू चलेगी.
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक सफदरजंग केंद्र में न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस केंद्र की रिकॉर्डिंग को शहर के लिए आधिकारिक माना जाता है. हालांकि सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 31 प्रतिशत दर्ज किया गया.
अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान जताया गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में धूल भरी हवाएं चलने के साथ आसमान साफ रहने का अनुमान व्यक्त किया है. बुधवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
इन राज्यों में बढ़ेगा गर्मी का कहर
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि तटीय आंध्र के कुछ हिस्सों में हीट वेव यानी लू की स्थिति प्रबल होने की संभावना है. इसके अलावा अगले 48 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, और तेलंगाना के वीरान इलाकों में गर्मी का कहर बढ़ेगा.
राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान धूल भरी हवाएं चलने की आशंका है.
दुनिया के 15 सबसे गर्म शहरों में सभी भारत के शहर
बीते 26 अप्रैल को मध्य भारत दुनिया का सबसे गर्म क्षेत्र रहा. एल डोरैडो मौसम वेबसाइट के मुताबिक इस दौरान दुनिया के टॉप 15 सबसे गर्म शहरों में सभी शहर भारत के रहे. ये सभी शहर विदर्भ के इर्द-गिर्द के हैं. इस दौरान मध्य प्रदेश का खरगोन 46.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ऊपर था. विदर्भ क्षेत्र का अकोला 46.4 डिग्री सेल्सियस के साथ दूसरे स्थान पर रहा. वेबसाइट की लिस्ट के मुताबिक 15 शहरों में से नौ शहर सिर्फ महाराष्ट्र राज्य से थे. इसमें तीन राज्य मध्य प्रदेश से, दो उत्तर प्रदेश से हैं और एक तेलंगाना से थे.
क्षेत्रीय मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान नागपुर का तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इस तरह से ये दुनिया का नौवां सबसे गर्म शहर था. क्षेत्र में ये शहर तापमान के मामले में छठे नंबर पर रहा. विदर्भ क्षेत्र के दूसरे शहरों में अमरावती 45.4, ब्रह्मपुरी 45.8, चंद्रपुर 45.6 और वर्धा का तापमान 45.7 डिग्री सेल्सियस था.
ये भी पढ़ें- मॉनसून से पहले की बारिश में आई 27 फीसदी कमी: मौसम विभाग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)