ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘कर्ज में डूबा NHAI’-ऐसा बताने वाले विभाग के अफसर सस्पेंड

नितिन गडकरी ने कहा, “NHAI के पास पैसों की कमी नहीं”

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सड़क परिवहन मंत्रालय के एक अधिकारी को डिपार्टमेंट से संबंधित कथित जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करना महंगा पड़ गया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि पीएमओ से हाइवे प्रोजेक्ट्स को लेकर आई चिट्ठी को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है.

नितिन गडकरी ने कहा, इस चिट्ठी को सोशल मीडिया पर शेयर करने से फर्जी और गुमराह करने वाली खबरें सामने आई हैं कि पीएमओ ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की वित्तीय समस्याओं को लेकर चिंता जताई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एक व्यक्ति ने पीएमओ को 1,300 पन्नों की चिट्ठी लिखी है, जिसमें सड़क परियोजनाओं पर सुझाव दिए गए थे. पीएम मोदी के निर्देश पर उनके प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने उस पर विचार के लिए 9 सचिवों को भेजा, जिसमें रोड डिपार्टमेंट के सचिव भी शामिल थे.
नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री
हमारे एक अधिकारी ने सोशल मीडिया पर उस चिट्ठी की एक तस्वीर अपलोड कर दी. इसके बाद कई फेक न्यूज पब्लिश होने लगी. हमने उस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है.
नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री

मंत्री ने दावा किया कि पीएम और पीएमओ का एनएचएआई पर पूरा भरोसा है और उन्होंने प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा, सुस्त अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए वित्त मंत्रालय सड़क परियोजनाओं पर गौर कर रहा है.

"NHAI के पास पैसों की कमी नहीं"

गडकरी ने कहा कि NHAI के पास पैसों की कोई कमी नहीं है और वो साल के अंत तक 5 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं का ऐलान किया जाएगा. इन परियोजनाओं को टोल-ऑपरेट-ट्रांसफर, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन और बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर समेत सभी मॉडलों के तहत अंजाम दिया जाएगा.

मंत्री ने कहा, वह जल्दी ही एनएचएआई की 450 परियोजनाओं की लिस्ट तैयार करेंगे. साथ ही इस बात पर गौर किया जाएगा कि क्या उसके पास जरूरी नियामकीय मंजूरी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×