नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) ने पिछले साल पुलवामा में हुए आतंकी हमले मामले में एक शख्स और उसकी बेटी को गिरफ्तार किया है. NIA ने 3 मार्च को ये दोनों गिरफ्तारी कीं. आरोपियों की पहचान जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के हाकरीपोरा गांव के 50 साल के तारिक अहमद शाह और उसकी 23 साल की बेटी इंशा जान के रूप में हुई है.
पिछले साल 14 फरवरी को, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे.
इस हमले की जांच NIA कर रही है. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार पर हमला करने का आरोप है.
आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से जारी किया गया आदिल का आखिरी वीडियो दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के हादीपोरा में उसके आवास पर फिल्माया गया था.
शुरुआती जांच में, आरोपी ने खुलासा किया कि पुलवामा के हकरीपोरा में उसके घर का इस्तेमाल डार, एक पाकिस्तानी आतंकवादी और आईईडी बनाने वाला मोहम्मद उमर फारूक, एक दूसरा पाकिस्तानी आतंकवादी कामरान (दोनों बाद में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ों में मारे गए थे), समीर अहमद डार ने किया था.
आरोपी शाह ने अपने घर में सभी आतंकवादियों को पनाह और सीआरपीएफ के काफिले पर हमले की योजना के लिए उन्हें सुविधा दी.
दूसरी आरोपी, इंशा जन ने आरोपियों को अपने घर में पनाह दी और 15 से ज्यादा मौकों पर उन्हें खाना और दूसरी चीजें मुहैया कराईं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि जन फारुक के के लगातार संपर्क में थी और उसके साथ टेलीफोन और दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर बात कर रही थी.
इस मामले की जांच जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)