ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु में NIA ने की छापेमारी, आतंकी साजिश की आशंका

एनआईए ने दावा किया है कि उसने देशभर में 2014 के बाद से अब तक 127आईएस समर्थक लोगों को गिरफ्तार किया है,

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को तमिलनाडु के 6 स्थानों पर छापेमारी की. ये रेड हिंदू संगठनों के नेताओं की हत्या के सिलिसिले में की गई थी. एनआईए के एक सूत्र ने कहा कि एनआईए ने इलायागुड़ी, त्रिची, कयालपट्टिनाम और नागपट्टिनाम में एक-एक और कोवेई में दो स्थानों समेत कुल 6 जगहों पर छापेमारी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूत्र ने कहा कि जांच एजेंसी इस्लामिक स्टेट से प्रेरित समूहों के हिंदू मक्कल काची के नेता अर्जुन संपत और उनके बेटे ओमकार की हत्या की कथित साजिश की जांच कर रही थी. केंद्रीय जांच एजेंसी को साजिश के बारे में स्थानीय पुलिस ने जुलाई में सतर्क किया था.

कोयंबटूर पुलिस की एक विशेष जांच इकाई ने पिछले साल सितंबर में तमिलनाडु में एक आईएस-प्रेरित इस्लामिक समूह के सात सदस्यों की एक साजिश को नाकाम किया था, जिसमें हिंदू मुन्नानी नेता मूकंबिकाई मणि और शक्ति सेना के नेता अंबु मारी की हत्या की साजिश रची गई थी.
तब से एनआईए दक्षिण भारत में काम कर रहा है और जानकारी इकट्ठा कर रहा है और संदिग्ध कट्टरपंथी युवाओं की गतिविधियों पर नजर रख रहा है.

एनआईए ने दावा किया है कि उसने देशभर में 2014 के बाद से अब तक 127आईएस समर्थक लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 33 लोग सिर्फ तमिलनाडु से हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×