ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर में कई अलगाववादी नेताओं के घर NIA की रेड

पाकिस्तान से फंडिंग के मामले में एनआईए की टीम ने जम्मू-कश्मीर में कई अलगाववादी नेताओं के घर छापेमारी कर रही है. 

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान से फंडिंग के मामले में एनआईए की टीम जम्मू-कश्मीर में कई अलगाववादी नेताओं के घर और दफ्तरों पर छापेमारी कर रही है. शनिवार को भी कई नेताओं के घर रेड पड़ी थी, जो रविवार को भी जारी है. पाकिस्तान से फंडिंग मिलने की बात सामने आने के बाद एनआईए ने छापेमारी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रेड में हिजुबल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा के लेटरहेड्स, लैपटॉप, मोबाइल फोन और 2.5 करोड़ से अधिक कैश बरामद किया गया है. एनआईए ने श्रीनगर के तीन और जम्मू के दो ठिकानों पर छापेमारी की. 
0

गिलानी के करीबी अयाज के घर रेड

सूत्रों के मुताबिक अयाज अकबर के घर छापा मारा गया है. अयाज अकबर हुर्रियत नेता सैय्यद अली शाह गिलानी के करीबी माने जाते हैं. जिन हुर्रियत नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हुई है उनमें नईम खान, बिट्टा कराटे, जावेद गाजी बाबा शामिल हैं. छापेमारी के दौरान मिले बैंक खातों को सील कर दिया गया है. संबंधित लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

हाल ही में नईम खान को एक एक स्टिंग ऑपरेशन में कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पाक के आतंकी संगठनों से पैसा लेने की बात कबूलते दिखाया गया था. माना जा रहा है कि अलगाववादियों को हवाला के जरिए ही घाटी में अशांति और तनाव फैलाने के लिए फंडिंग की जाती है.

एनआईए ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और हरियाणा में अलगाववादियों के फाइनेंसरों के करीब 26 कारोबारी ठिकानों पर छापा मारा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×