राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को इस्लामिक स्टेट यानी आईएसआई के कथित नए मॉड्यूल का पर्दाफाश करने के लिए दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई जगह छापे मार कर दस लोगों को गिरफ्तार किया है. इस वक्त 16 जगहों पर तलाशी अभियान चल रहा है.
बताया जा रहा है कि आईएसआईएस के इस नए मॉड्यूल का नाम हरकत उल हर्ब ए इस्लाम है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के मुताबिक वह एनआईए को इस छापेमारी अभियान में मदद कर रही है. इसके तहत दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.इस बीच उत्तर प्रदेश एंटी टेररिज्म स्कवॉड यानी एटीएस ने अमरोहा में एनआईए के साथ मिल कर चलाए जा रहे अभियान की पुष्टि की है.
ये छापे मुख्यत: दिल्ली और पश्चिमी यूपी में मारे गए हैं. आरोप है कि गिरफ्तार संदिग्ध ISIS के संपर्क में थे और दिल्ली में बड़ा बम धमाका करने की फिराक में थे. इनपर एनआईए पिछले कई दिनों से नजर बनाए हुए था. एनआईए ने पश्चिमी यूपी के अमरोहा और नई दिल्ली के 16 ठिकानों पर छापे मारे हैं. अभी तक की हुई गिरफ्तारियों में 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.
यूपी एटीएस के साथ साझा ऑपरेशन
एनआईए के साथ यूपी एटीएस की ज्वाइंट ऑपरेशन में पांच लोग गिरफ्तार हुए हैं. एनआईए के साथ संयुक्त कार्रवाई में उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने राज्य के अमरोहा जिले से पांच संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है.
एटीएस महानिरीक्षक असीम अरुण ने लखनऊ में पुष्टि की कि एटीएस ने एनआईए के साथ संयुक्त अभियान चलाया और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा से पांच लोगों को पकड़ा. ये गिरफ्तारियां आतंकी संगठन आईएसआईएस के नये माडयूल 'हरकत उल हर्ब ए इस्लाम' की जांच के सिलसिले में की गयी हैं.
नई दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि एनआईए ने आईएसआईएस के नये मॉडयूल की जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली में 16 ठिकानों पर छापेमारी की. ये भी बताया जा रहा है कि गिरफ्तार लोगों के पास से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है, जिससे संभवत: किसी बडे़ हमले की तैयारी का संकेत मिलता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)