Punjab: मंगलवार, 16 जनवरी को पंजाब के कपूरथला जिले के फगवाड़ा में गुरुद्वारा श्री चौरा खूह साहिब में एक निहंग सिख ने कथित तौर पर बेअदबी के संदेह में एक युवक की हत्या कर दी. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद गुरुद्वारे में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है.
आरोपी रमनदीप सिंह मंगू मठ ने उस व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने से पहले उसका एक वीडियो अपलोड किया और खुद को गुरुद्वारे के अंदर बंद कर लिया. रमनदीप सिंह ने दावा किया कि उस व्यक्ति ने एक वीडियो में स्वीकार किया कि उसे बेअदबी करने के लिए गुरुद्वारे में भेजा गया था.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कथित तौर पर गुरुद्वारे में बेअदबी करने वाले व्यक्ति का शव बरामद कर लिया है लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है.
एएनआई के अनुसार फगवाड़ा के एसपी गुरप्रीत सिंह ने कहा...
"एक निहंग सिख ने बेअदबी के संदेह में गुरुद्वारा श्री चौरा खूह साहिब में एक युवक की हत्या कर दी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. आगे की जांच चल रही है."
निहंग कौन हैं?
निहंग सिख पारंपरिक हथियारों से लैस एक धर्म योध्दाओं का समूह है, जिसका काम सिख आस्था और धर्म की रक्षा करना है. जिसका गठन 1699 में गुरु गोबिंद सिंह द्वारा खालसा के निर्माण से हुई है. ये नीले कपड़े पहनते हैं, बड़े आकार की सजी हुई पगड़ी बाधते हैं. ये अक्सर अपने साथ तलवार और भाले जैसे हथियार रखते हैं.
बेअदबी का मतलब क्या है?
बेअदबी का सीधा-सा मतलब किसी का अपमान करना है. गुरु ग्रंथ साहिब को सिख धर्म मे जीवंत गुरु के रूप में माना गया है तो इनसे जुड़ी हर चीज को पवित्र माना जाता है. ऐसे में इसके अनुसार बेअदबी, गुरु ग्रंथ साहिब या सिखो के पवित्र प्रतीकों का अपमान किया जाना या जहां गुरु ग्रंथ साहिब को रखा जाता है उस स्थान को क्षति पहुंचाना, सिख गुरुओं के बारे में कुछ गलत बात बोलना या कहना.
पिछले साल भी ऐसे ही मामले सामने आये
पिछले साल, मोरिंडा में एक बेअदबी की एक घटना हुई थी. एक व्यक्ति को गुरुद्वारे के गर्भगृह में प्रवेश करते, ग्रंथी (पुजारियों) को मारते और गुरु ग्रंथ साहिब को अपवित्र करते देखा गया था.
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने ऐसी घटनाओं पर चिंता जताई है और कहा है कि पंजाब में लगातार बेअदबी की घटनाएं हो रही हैं, जो चिंता का विषय है.
2021 में, कथित बेअदबी के आरोप में एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डालने के ऐसे ही दो मामले सामने आये थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)