जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ (nikhil kamath) ने 13 जून को विश्वनाथन आनंद (viswanathan anand) के साथ हुए विवादित चेस मैच पर बयान जारी किया है. चैरिटी के लिए खेले गए इस मैच को कामथ ने 'गलत तरीकों' के इस्तेमाल से जीता था. कामथ ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है, जबकि पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन आनंद ने कहा कि वो 'बोर्ड पर पोजीशन के हिसाब से खेल रहे थे और सभी ये उम्मीद भी कर रहे थे.'
चेस इवेंट 'अक्षय पात्रा फाउंडेशन' के कोविड रिलीफ कार्यक्रम के लिए फंड जुटाने के लिए रखा गया था. विश्वनाथन आनंद को दस लोगों के साथ चेस खेलना था. इन लोगों में एक्टर आमिर खान, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और निखिल कामथ भी शामिल थे.
कामथ ने खुद कबूल किया है कि उन्होंने दूसरे लोगों और कंप्यूटर की मदद से चेस मैच जीता था. हालांकि, ऑल इंडिया चेस फेडरेशन (AICF) ने कामथ की हरकत को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया है. कामथ की चेस प्रोफाइल बैन कर दी गई है.
निखिल ने किया आनंद से संपर्क- अरुणा आनंद
इस मामले पर विश्वनाथन आनंद की पत्नी और उनकी मैनेजर अरुणा आनंद ने कहा कि, निखिल ने आनंद से आज संपर्क किया और अपने ट्वीट को लेकर समझाया. आनंद ने जवाब में कहा कि वो एल्गोरिद्म को नकार नहीं सकते हैं और व्यक्तिगत तौर पर इस मामले को लेकर कमेंट नहीं कर सकते हैं. उन्होंने मिस्टर कामथ से गुजारिश करते हुए कहा कि आनंद का नाम अपने ट्वीट या अपने इस काम में मत शामिल कीजिए. जैसा उन्होंने किया और आरोप लगाया कि कुछ गलत हुआ है.
निखिल कामथ का स्पष्टीकरण
मैच को गलत तरीके से जीतने की खबरें सामने आने के बाद निखिल कामथ ने एक बयान जारी कर माफी मांगी है. कामथ ने अपनी हरकत को 'मूर्खतापूर्ण' बताया.
कामथ ने कहा, "ये सोचना बेवकूफी होगी कि मैं विश्वनाथन आनंद को चेस गेम में हरा दूंगा. ये ऐसा सोचना है कि मैं एक दिन उठूं और यूसेन बोल्ट से 100 मीटर की रेस जीत जाऊं."
“मैंने कुछ लोगों और कंप्यूटर की मदद से गेम को एनालाइज किया था. ये चैरिटी के लिए थे और मजा आया. लेकिन सोचने पर समझ आता है कि ये मूर्खतापूर्ण था.”
विश्वनाथन आनंद ने क्या कहा?
आनंद ने भी निखिल कामथ के बयान को ट्वीट करते हुए लिखा कि वो सिर्फ बोर्ड पर पोजीशन से खेल रहे थे और सभी से यही उम्मीद की थी.
आनंद ने लिखा, "कल पैसे जुटाने के लिए एक सेलिब्रिटी मैच था. ये एक अच्छा अनुभव था जिसमें खेल के मूल्यों का ध्यान रखा गया."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)