ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंदन में नीरव मोदी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी,हो सकती है गिरफ्तारी

सूत्रों के मुताबिक, लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लंदन में सैर कर रहे नीरव मोदी के खिलाफ ED की कार्रवाई रंग लाई है. सूत्रों के मुताबिक, लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है. ऐसे में कभी भी उसकी गिरफ्तारी हो सकती है. भारत नीरव के प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटा है.

इसी महीने में अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि नीरव मोदी लुक बदलकर लंदन के वेस्ट एंड में 8 मिलियन डॉलर के अपार्टमेंट में रहता है. अखबार के पत्रकार ने नीरव मोदी को लंदन की व्यस्त सड़क पर घूमते हुए पाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीरव मोदी के खिलाफ प्रत्यर्पण का अनुरोध ब्रिटेन के अधिकारियों के समक्ष पिछले सितंबर से लंबित है. प्रवर्तन निदेशालय ने मामले में चल रही जांच के सिलसिले में 26 फरवरी को नीरव मोदी और उसकी सहयोगी कंपनियों की 147 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया था.

पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी है नीरव मोदी

13,500 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले का नीरव मोदी मुख्य आरोपी है. इंटरपोल ने पिछले साल जुलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अपील पर नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. नीरव मोदी का पासपोर्ट रद्द किया जा चुका है. इसके बावजूद वह लगातार विदेश यात्राएं किए जा रहा है. सीबीआई ने इंटरपोल के सभी 190 देशों को नीरव मोदी को रोकने के बारे में चिट्ठी लिखी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी के पास 6 पासपोर्ट हैं, जिनमें कम से कम तीन भारतीय हैं. एक पासपोर्ट भारत ने रद्द किया, तो उसने दूसरे भारतीय पासपोर्ट से विदेश यात्राएं कर डालीं. अब दूसरा भी रद्द किया गया है. इसी मामले से एक बात और सामने आई थी कि घोटाले की जांच करने वाले सीबीआई ज्वाइंट डायरेक्टर राजीव सिंह का ऑफिशियल ई-मेल अकाउंट हैक हो गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×