पंजाब नेशनल बैंक से हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी पर अब शिकंजा कसता जा रहा है. भारतीय एजेंसियों को इस मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. नीरव मोदी और उनकी बहन पूर्वी मोदी के स्विस बैंक अकाउंट सीज कर दिए गए हैं. दोनों के चार बैंक खातों को सीज किया गया है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लगातार स्विटजरलैंड सरकार से नीरव मोदी के खाते सीज करने को लेकर दबाव बना रहा था. जिसके बाद अब ईडी को इस मामले में ये कामयाबी मिली है. इन स्विस बैंक खातों में नीरव मोदी के करीब 283.16 करोड़ रुपये जमा थे
नीरव मोदी को ब्रिटेन में गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद से ही वो जेल में है. नीरव लगातार खुद की रिहाई के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कोशिश कर रहा है, लेकिन कामयाब नहीं हो पा रहा. हाल ही में ब्रिटेन की एक अदालत ने उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया.
भारत लाने की कोशिश जारी
48 साल के हीरा कारोबारी करोड़ो रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले के संबंध में वांटेड हैं. जिसके बाद नीरव मोदी को 19 मार्च को होलबोर्न से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से भारतीय एजेंसियां उसके प्रत्यर्पण की कोशिशों में जुटी हैं. पीएनबी ने आरोप लगाया है कि नीरव मोदी व उसके संबंधी मेहुल चोकसी ने कुछ बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की
नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज करने के बाद लंदन की कोर्ट ने उनकी हिरासत 27 जून तक बढ़ा दी थी. जिसके बाद उसकी जमानत याचिका पर 27 जून यानी गुरुवार को एक बार फिर सुनवाई होनी है.
मुसीबत में मेहुल चोकसी
नीरव मोदी के साथ पीएनबी को चूना लगाकर विदेश भागने वाले मेहुल चोकसी को भी हाल ही में जोरदार झटका लगा है. मेहुल चोकसी ने एंटीगुआ जाकर वहां की नागरिकता ले ली थी. जिसके बाद बतौर एंटीगुआ नागरिक उस पर कार्रवाई करना मुश्किल हो गया था. भारत सरकार नागरिकता खारिज करने के लिए वहां की सरकार से बातचीत कर रही थी. लेकिन हाल ही में एंटीगुआ के पीएम ने उसकी नागरिकता वापस लेने की बात कही. एंटीगुआ के पीएम गैस्टन ब्राउन ने कहा कि मेहुल चोकसी को सभी कानूनी विकल्प दिए जाने के बाद भारत को सौंप दिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)