ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीरव स्टोर पर सस्ते गहने भी लाखों के, प्रियंका हैं ब्रांड एंबेसडर

नीरव मोदी ज्वेलरी स्टोर पर मिलने वाले प्रोडक्ट्स की कीमत लाखों में, प्रियंका चोपड़ा हैं ब्रांड अंबेसडर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब नेशनल बैंक के 11,300 करोड़ रुपये घोटाला के आरोपी नीरव मोदी के बारे में आज हर कोई जानना चाहता है. तो आपको बता दें कि नीरव मोदी डायमंड कारोबारी हैं, जो वैसे तो मुंबई के हैं. लेकिन उनका कारोबार मुंबई से लेकर मकाऊ तक फैला हुआ है.

दुनियाभर के अमीर इनके क्लाइंट हैं, और खासतौर पर हॉलीवुड और बॉलीवुड की नामी गिरामी अभिनेत्रियों के बीच नीरव मोदी की कंपनी के गहने पहली पसंद माने जाते हैं.

बड़ी और खास तौर पर ग्लेमर की दुनिया की हस्तियां नीरव मोदी के स्टोर से ही ज्वेलरी खरीदते हैं. इस स्टोर की शुरुआत साल 2015 में हुई थी, इतने कम वक्त में ही इस ब्रांड ने नामी गिरामी लोगों के बीच जगह बना ली.

नीरव मोदी ज्वेलरी ब्रांड का की फेस बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा है.

नीरव मोदी की मुश्किलें बढ़ने के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है. प्रियंका चोपड़ा ने उनकी कंपनी को नोटिस भेजा है जिसमें कहा गया है कि उन्हें विज्ञापन का पैसा नहीं मिला.

आइए जानते हैं कि हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी ने स्टोर में क्या है ज्वेलरी प्रोडक्ट्स की कीमत.

नीरव स्टोर पर 10 लाख रुपये की रिंग

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नीरव मोदी  की दो कंपनियां हैं. फायरस्टार डायमंड हीरों का कारोबार करती है जबकि दूसरी कंपनी नीरव मोदी है, जिसके ज्वेलरी स्टोर हैं. नीरव मोदी के न्यूयॉर्क, लदंन, हॉन्गकॉन्ग और मकाऊ में इंटरनेशनल स्टोर खोले.

पांच से दस लाख रुपये तक के ईयर रिंग्स

नीरव मोदी अपने मामा मेहुल चोकसी से हीरा कारोबार की बारीकियों को सीखकर धंधे में उतरे थे. मेहुल की कंपनी गीतांजलि जेम्स लिस्टेड है और धोखाधड़ी के आरोपों के कारण हाल के सालों में जांच के घेरे में है.

नेकलेस की कीमत दस लाख से ज्यादा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कम से कम 10 लाख का ब्रेसलेट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 लाख से कम का पेंडेंट नहीं

बता दें कि, पीएनबी घोटाले में आरोपी नीरव मोदी देश छोड़कर जा चुके हैं. प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है. गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मुंबई में नीरव के 12 ठिकानों पर छापेमारी की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×