ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेल के लिए भगोड़े मोदी ने खूब किया खेल, कुत्ते की भी दी दुहाई

लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर दी है. अब अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी. वेस्टमिंस्टर अदालत से जमानत पाने के लिए भारत के भगोड़े नीरव मोदी ने खूब तिकड़म भिड़ाई. यहां तक कि उनके वकील ने ये दुहाई भी दी कि नीरव को जमानत दे दें क्योंकि उन्हें अपने पेट डॉग का केयर करना है. उनके वकील क्लेर मोन्टगोमरी ने ये भी कहा कि नीरव का बेटा स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पढ़ने चला गया है. अब नीरव ने एक पेट रखा है. नीरव के भागने की कोई आशंका नहीं है क्योंकि वो किसी भी दूसरे ब्रिटिशर्स की तरह जानवरों से प्यार करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की तरफ से पेश वकील ने कहा कि नीरव के भागने का पूरा डर है और वो वकीलों को भी प्रभावित कर सकता है. भारत की ओर से पैरवी करने वाले टोबी कैडमैन ने कहा, ‘नीरव मोदी भारतीय जांच एजेंसियों के साथ सहयोग नहीं कर रहा है. वो देश छोड़कर भाग सकता है. ऐसे में संभव है कि वह गवाहों को प्रभावित करे और सबूतों को नष्ट कर दे.’ टोबी कैडमैन ने ये भी कहा है कि नीरव ने एक गवाह को फोन करके जान से मारने की धमकी दी.

पिछले साल देश से फरार हो चुका है नीरव मोदी

डायमंड कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने फरवरी 2011 से लेकर मई 2017 तक लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LOU) के जरिये पंजाब नेशनल बैंक मुंबई को 13 हजार करोड़ का चूना लगा दिया था. 2018 के फरवरी महीने में इस बात का पता चला तब तक नीरव मोदी देश से फरार हो चुका था. ईडी ने धोखाधड़ी की शिकायत पर पीएमएलए 2002, के तहत 15 फरवरी 2018 को नीरव मोदी और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया. इसके आधार पर 75 जगहों पर तलाशी ली गई. इसमें 1600 करोड़ रुपये की ज्वैलरी, पेंटिंग और दूसरे बहुमूल्य सामान बरामद किए गए. हालांकि वैल्यूएशन में ये सामान 479 करोड़ रुपये के ही निकले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×