ADVERTISEMENTREMOVE AD

निर्भया केस:BJP का आरोप-AAP के इशारे पर बयान दे रहीं इंदिरा जयसिंह

इंदिरा जयसिंह के बयान पर निर्भया की मां आशा देवी काफी भड़की हुई नजर आई थीं. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार को सुप्रीम कोर्ट की वकील इंदिरा जयसिंह और आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह आप के इशारे पर निर्भया के गुनहगारों को माफ किए जाने जैसे बयान दे रही हैं.

बीजेपी की महासचिव सरोज पांडेय ने पार्टी दिल्ली दफ्तर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने निर्भया के दोषियों को माफी दिए जाने की वकालत कर देश को दुख पहुंचाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार की वकील रहीं इंदिरा आम आदमी पार्टी के लिए काम करती रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंदिरा जयसिंह ने क्या कहा था?

सीनियर एडवोकेट इंदिरा जयसिंह ने कहा था,

‘मैं आशा देवी का दर्द पूरी तरह से समझती हूं. फिर भी मैं उनसे अपील करती हूं कि वह सोनिया गांधी के उदाहरण का अनुसरण करें, जिन्‍होंने नलिनी को माफ कर दिया और कहा कि वह उनके लिए मृत्युदंड नहीं चाहतीं. हम आपके साथ हैं, पर मृत्‍युदंड के खिलाफ हैं.’
इस बयान पर निर्भया की मां आशा देवी काफी भड़की हुई नजर आई थीं. उन्होंने कहा था कि इंदिरा जयसिंह जैसे ही लोगों की वजह से बलात्कार पीड़ितों के साथ न्याय नहीं होता है. 

'कातिलों को बचाने का काम केजरीवाल सरकार करती रही है'

सरोज ने कहा, "देश में ऐसा कांड हुआ, जिससे पूरा देश हिल गया. पूरा देश कातिलों को सजा दिलवाने का इंतजार करता रहा, लेकिन बार-बार कातिलों को सजा से बचाने का काम दिल्ली की केजरीवाल सरकार करती रही."

उधर, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आप सरकार पर आरोप लगाया, "जून 2017 से 2019 तक दिल्ली सरकार ने कातिलों को कोर्ट द्वारा दिए मौत की सजा के फैस,ले की जानकारी ही नहीं दी. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि आखिर दिल्ली सरकार ने इस जानकारी को दो साल तक क्यों रोके रखा?

उन्होंने कहा, "जेल दिल्ली सरकार के अधीन आती है, ऐसे में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री गलत बयानी कर रहे हैं. वो कहते हैं कि हमारे पास पुलिस नहीं है, लेकिन हम बताना चाहते हैं कि पुलिस का इस घटना से कोई लेनादेना नहीं है."

(इनपुट: IANS से भी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×