दिल्ली सरकार ने 2012 निर्भया गैंगरेप में एक दोषी की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की है. दिल्ली के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन ने इस मामले में एक फाइल उपराज्यपाल को भेजी है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि दोषी ने जघन्य अपराध किया है और उसकी दया याचिका हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुके हैं, और वो किसी दया के काबिल नहीं है.
सत्येंद्र जैन ने अपने नोट में लिखा, ‘ये अत्यधिक क्रूरता का सबसे जघन्य अपराध है. ये ऐसा मामला है जहां सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए.’
दिल्ली में दिसंबर 2012 में हुए मेडिकल स्टूडेंट से गैंगरेप और मर्डर में दोषी विनय शर्मा ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजी है. सूत्रों के मुताबिक, फाइल अब लेफ्टिनेंट गवर्नर के पास आगे के विचार के लिए भेजी जा सकती है और फिर इसे दिल्ली राज्यपाल की सिफारिशों के साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा.
डेथ वारंट जारी करने से कोर्ट का इनकार
कुछ दिनों पहले ही कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप मामले में डेथ वारंट जारी करने से इनकार कर दिया था. चार दोषियों में से सिर्फ एक ने ही राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर की है. ऐसे में कोर्ट ने कहा है कि जब तक दया याचिका पर कोई फैसला नहीं हो जाता, तब तक दोषियों के खिलाफ डेथ वॉरंट जारी नहीं किया जा सकता है.
हैदराबाद गैंगरेप के बाद देशभर में आक्रोश
हैदराबाद में 27 नवंबर की रात एक वेटरनरी डॉक्टर के गैंगरेप और मर्डर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. चार लोगों ने बारी-बारी से डॉक्टर का रेप किया और फिर दम घोंटकर उसकी जान ले ली. उसके बाद आरोपियों ने शव को आग के हवाले कर दिया.
- 01/04दिल्ली में निकाला गया कैंडल लाइट मार्च(फोटो: PTI)
- 02/04इंसाफ की उठी मांग(फोटो: PTI)
- 03/04मुंबई में भी लोगों ने मार्च निकालकर इंसाफ की मांक की(फोटो: PTI)
- 04/04अमृतसर में सड़कों पर उतरे लोग(फोटो: PTI)
इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
हैदराबाद रेप केस ने एक बार फिर देश में महिला सुरक्षा को लेकर बहस छेड़ दी है. फिल्मी सितारों से लेकर खेल जगत की हस्तियों ने डॉक्टर को इंसाफ देने की मांग की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)