केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने देश की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की है. नेशनल इंस्टिट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क रैंकिंग (NIRF Ranking 2023) के मुताबिक आईआईएससी, बैंगलोर देश के बेस्ट यूनिवर्सिटी की लिस्ट में टॉप पर है. वहीं जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) दूसरे और जामिया मिलिया इस्लामिया तीसरे नंबर पर है.
वहीं ओवरऑल कैटेगरी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास सबसे अच्छा शैक्षणिक संस्थान/इंस्टिट्यूट है. दूसरे स्थान पर IISc बैंगलोर है जिसके बाद क्रमशः IIT-दिल्ली, IIT बॉम्बे और IIT कानपुर हैं.
देश की टॉप 10 बेस्ट यूनिवर्सिटी की लिस्ट
आईआईएससी बैंगलोर (IISc Banglore)
जेएनयू (JNU)
जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia)
जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता (JU)
बीएचयू, वाराणसी (BHU)
मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन
अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
वेल्लौर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)
हैदराबाद यूनिवर्सिटी (Hyderabad University)
अनिल सहस्रबुद्धे कहते हैं, “डॉ राधाकृष्णन समिति का गठन शिक्षा मंत्रालय द्वारा मूल्यांकन मान्यता मापदंडों को देखने के लिए किया गया था। सभी शिक्षण संस्थानों का डेटा उंगलियों पर उपलब्ध होगा. एक देश एक डेटा चल रहा है.”
इन आधार पर तय होती रैंकिंग
NIRF की रैंकिंग अलग-अलग पैरामीटर पर संस्था की उत्कृष्टता के आधार पर दी जाती है. इसमें टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सेस, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिसेस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीज एंड इन्क्लूसिविटी और परसेप्शन के आधार पर संस्थानों को प्वाइंट दिए जाते हैं.
वहीं कॉलेज और विश्वविद्यालयों की रैंकिंग तैयार करते हुए एनआईआरएफ संस्थानों की अवधारणा, अनुसंधान एवं व्यावसायिक प्रक्रियाएं, अवर स्नातक परिणाम, पहुंच एवं समावेशिता, शिक्षण-अधिगम संसाधन को देखता है जिसके आधार पर सूची तैयार की जाती है.
इस वर्ष, NIRF ने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में एक नया विषय जोड़ा है. साथ ही, आर्किटेक्चर अनुशासन का नाम बदलकर आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग कर दिया गया है.
पिछले साल, सिर्फ चार कैटेग्री थीं- कुल मिलाकर, कॉलेज, विश्वविद्यालय और अनुसंधान संस्थान और सात विषय डोमेन- इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी, कानून, चिकित्सा, वास्तुकला और दंत चिकित्सा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)