ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई IT वेबसाइट में खामी के बाद सीतारमण ने निलेकणी को किया टैग

वित्त मंत्री ने लिखा कि उन्हें वेबसाइट एक्सेस करने को लेकर कई शिकायतें मिल रही हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नई ई-फाइलिंग वेबसाइट को लेकर आ रही कई शिकायतों के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आईटी इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन निलेकणी से इसे ठीक करने के लिए कहा है. वित्त मंत्री ने लिखा कि उन्हें वेबसाइट एक्सेस करने को लेकर कई शिकायतें मिल रही हैं. इसके बाद सीतारमण ने इसे लेकर इंफोसिस और निलेकणी को टैग किया. नए पोर्टल को इंफोसिस ने डेवलप किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीतारमण ने ट्वीट में लिखा, “ई-फाइलिंग पोर्टल 2.0 को कल रात 20:45 बजे लॉन्च किया गया. मैं अपनी टाइमलाइन पर शिकायतों और कमियों को देख रही हूं. उम्मीद है कि इंफोसिस और नंदन निलेकणी हमारे टैक्सपेयर्स को निराश नहीं करेंगे. टैक्सपेयर्स के लिए प्रक्रिया आसान बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए.”

इनकम टैक्स की नई वेबसाइट सोमवार को लॉन्च हुई थी. वेबसाइट लॉन्च होने के बाद कई यूजर्स को टेक्नीकल खामियों का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर लोगों ने शिकायत की कि कुछ फीचर्स को इस्तेमाल करने में ज्यादा वक्त लग रहा है.

नए पोर्टल में टैक्सपेयर्स के लिए कई नए फीचर्स हैं, जिससे टैक्स रिटर्न फाइल करना आसान हो जाएगा.
0

नई वेबसाइट में क्या है खास?

नई ई-फाइलिंग लिंक- www.incometax.gov.in - ने मौजूदा हाइपरलिंक "http://existing www.incometaxindiaefiling.gov.in" की जगह ले ली है. नया इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल इनकम टैक्स रिटर्न के तत्काल प्रोसेसिंग पर काम करता है ताकि टैक्सपेयर्स का तेजी से रिफंड जनरेट हो.

टैक्सपेयर के फॉलोअप एक्शन, सभी इंटरेक्शन और अपलोड के सभी एक्शन एक ही डैशबोर्ड पर दिखेंगे.

नए पोर्टल के साथ टैक्सपेयर्स को एक खास सुविधा मिलेगी जो उनके अनुभव को खास बनाएगी. इनकम टैक्स विभाग ने नए पोर्टल के साथ कॉल सेंटर सुविधा शुरू की है, ताकि टैक्सपेयर्स के सवालों का जवाब दिया जा सके.

ई-फाइलिंग से जुड़ा मोबाइल एप 18 जून को शुरू किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×