ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट 2021:चुनावी राज्य असम-बंगाल के चाय मजदूरों के लिए स्पेशल ऐलान

इससे पहले वित्त मंत्री ने असम और बंगाल जैसे चुनावी राज्यों के लिए इन्फ्रा फील्ड के लिए ऐलान किए थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अपना बजट भाषण दे रही हैं. इन सबके बीच सरकार की नजर उन राज्यों पर भी है जहां इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. निर्मला सीतारमण ने असम और बंगाल के लिए कई कई ऐलान किए हैं. असम और बंगाल जैसे चुनावी राज्यों के लिए इन्फ्रा ऐलान के बाद अब चाय मजदूरों के लिए स्पेशल ऐलान किए गए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद ने अपने बजट भाषण में असम और बंगाल के चाय मजदूरों के लिए 1000 करोड़ रुपए का ऐलान किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वित्त मंत्री ने कहा, “1000 करोड़ रुपए असम और पश्चिम बंगाल में टी वर्कर के लिए दिए जाएंगे.”

इससे पहले वित्त मंत्री ने असम और बंगाल जैसे चुनावी राज्यों के लिए इन्फ्रा फील्ड के लिए ऐलान किए थे. उन्होंने कहा था-

  • तमिलनाडु में 3500 किलोमीटर के नेशनल हाईवे से जुड़े काम, 1.03 लाख करोड़ रुपये का निवेश
  • केरल में 1100 किलोमीटर नेशनल हाईवे का काम, 65000 करोड़ रुपये का निवेश
  • पश्चिम बंगाल में 675 किलोमीटर हाईवे का काम, 25000 करोड़ रुपये की लागत
  • असम में 1300 किलोमीटर रोड का निर्माण

बता दें कि इन चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा का कार्यकाल मई और जून में खत्म हो रहा है. ऐसे में यहां विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई में हो सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×