ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीतारमण ने कहा-सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने पर कायम है

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2021 पेश कर दिया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2021 को बजट पेश किया. बजट पेश करते हुए सीतारमण ने किसान और खेती पर कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिए प्रतिबद्ध है.

अपने बजट भाषण में गांव और किसानों का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, “किसानों की आमदनी बढ़ी है और 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने पर हम कायम हैं. MSP बढ़ाकर उत्पादन लागत का 1.5 गुना किया गया है. सरकार किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि सरकार की किसानों की आय दोगुना करने की ओर काम कर रही है. तब विपक्षी पार्टियों की तरफ से मौजूद सांसदों ने हंगामा शुरू किया.

वित्त मंत्री ने कहा,

मोदी सरकार की ओर से हर सेक्टर में किसानों को मदद दी गई है, दाल, गेंहू, धान समेत अन्य फसलों की एमएसपी बढ़ाई गई.

वित्त मंत्री ने कहा, “2013-14 में गेहूं पर सरकार ने 33 हजार करोड़ रुपए खर्च किए. 2019 में हमने 63 हजार करोड़ रुपए की खरीदारी की जो बढ़ कर लगभग 75 हजार करोड़ रुपए हो गई है. 2020-21 में 43 लाख किसानों को इसका फायदा मिला.”

धान खरीदारी का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, “2013-14 में 63 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए. इस बार यह बढ़कर 1 लाख 45 हजार करोड़ रुपए हो चुका है. इस साल ये आंकड़ा एक लाख 72 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है. 1.2 करोड़ किसानों को पिछले साल फायदा हुआ. इस बार 1.5 करोड़ किसानों को फायदा हुआ.”

वित्त मंत्री ने MSP कैसे बढ़ रहा है इसका हिसाब किताब भी दिया. उन्होंने बताया,

गेंहू खरीद

  • 2019-20 -62802 करोड़
  • 20-21 - 75060 करोड़

धान खरीद

  • 2019-2020-1.41 लाख करोड़
  • 2020-21- 1.72 लाख करोड़ (अनुमान)

दाल खरीद

  • 2019- 8285 करोड़
  • 2020-21 - 10530 करोड़

वित्त मंत्री के भाषण की अहम बातें

  • 16.5 लाख करोड़ के किसान कर्ज का लक्ष्य- 2021-22 में एग्रीकल्चर क्रेडिट टारगेट 16.5 लाख करोड़ का है.
  • रूरल इंफ्रा पर 40 हजार करोड़
  • सिंचाई में 5000 करोड़ ज्यादा
  • ऑपरेशन ग्रीन स्कीम में 22 बर्बाद होने वाली फसलें शामिल
  • ई-नाम में 1000 मंडी और जोड़े जाएंगी
  • मछली पालन - 5 नए फिशिंग हब बनाएंगे
  • तमिलनाडी में सी वीड फॉर्म- तमिलनाडु में फिश लैंडिंग सेंटर का विकास किया जाएगा
  • वन नेशन - वन राशन कार्ड 32 राज्यों में लागू है
  • 69 लाभार्थी को फायदा हो रहा है
  • मजदूरों के लिए पोर्टल की शुरुआत होगी, जिसमें माइग्रेंट वर्कर से जुड़ा डाटा होगा
  • गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को भी सोशल वेल्फेयर
  • न्यूनतम मजदूरी सभी मजदूरों पर लागू

1.8 लाख लोगों को स्वामित्व स्कीम का मिलेगा फायदा

वित्त मंत्री ने कहा, “इसी साल स्वामित्व स्कीम शुरु किया गया. अब तक 1.8 लाख लोगों को कार्ड मिला है. 2021 में सभी राज्यों को इसके दायरे में लाया जाएगा. एग्रीकल्चर के क्रेडिट टारगेट को 16 लाख करोड़ तक किया जा रहा है. ऑपरेशन ग्रीन स्कीम का ऐलान किया गया है, जिसमें कई फसलों को शामिल किया जाएगा और किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×