ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीता अंबानी के BHU में विजिटिंग प्रोफेसर की खबर गलत: रिलायंस

मंगलवार को करीब 40 छात्रों ने कुलपति राकेश भटनागर के घर के बाहर प्रदर्शन किया

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रवक्ता ने उन खबरों को गलत बताया है, जिसमें कहा जा रहा था कि नीता अंबानी को बीएचयू में विजिटिंग प्रोफेसर बनाया गया है. रिलायंस की तरफ से साफ किया गया है कि ये खबर गलत है.

वैसे रिलायंस की तरफ से खबर को गलत बता दिया गया है, लेकिन छात्रों के एक समूह ने इसका कड़ा विरोध जताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मंगलवार को करीब 40 छात्रों ने कुलपति राकेश भटनागर के घर के बाहर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा, रिसर्च स्कॉलर शुभम तिवारी ने कहा कि इस कदम से गलत मिसाल कायम होगी.

उन्होंने कहा, "अमीर व्यक्ति की पत्नी होना कोई उपलब्धि नहीं है और ऐसे लोग हमारे लिए आइकन नहीं बन सकते हैं. अगर आप महिला सशक्तीकरण की बात कर रहे हैं, तो अरुणिमा सिन्हा, बछेंद्री पाल, मैरी कॉम या किरण बेदी जैसे आइकन को आमंत्रित करें.

इस पर सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन कौशल किशोर मिश्रा ने कहा, "हम स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम चलाने के साथ-साथ महिला सशक्तीकरण से संबंधित शैक्षणिक और शोध कार्य करते हैं. परोपकारी उद्योगपतियों को शामिल करने की बीएचयू परंपरा के तहत ही हमने रिलायंस को पत्र भेजा था. रिलायंस फाउंडेशन ने महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में बहुत काम किया है, ऐसे में हम नीता अंबानी के अनुभवों का फायदा ले सकते हैं.

(इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×