ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक पुलिस का शक, 2018 में ही देश छोड़कर भाग गया नित्यानंद

अमेरिकी महिला के रेप का आरोप लगाने के बाद 2010 में दर्ज हुआ था नित्यानंद पर केस

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक पुलिस को शक है कि स्वयंभू बाबा नित्यानंद पिछले साल ही देश छोड़कर भाग गया था. नित्यानंद पर नाबालिगों के उत्पीड़न और रेप का आरोप है. गुजरात पुलिस ने 21 नवंबर को कंफर्म किया था कि नित्यानंद देश में नहीं है, पुलिस को शक है कि वो दक्षिण अमेरिका के किसी शहर में छिपा हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नित्यानंद के देश छोड़कर भागने के बाद अब ये सवाल खड़ा हो गया है कि वो भागने में कामयाब कैसे रहा? 2010 रेप केस में नित्यानंद के खिलाफ चार्जशीट फाइल करने वाली कर्नाटक पुलिस ने उसके पासपोर्ट के रिन्यूअल पर आपत्ति जताई थी.

नित्यानंद का पासपोर्ट सितंबर 2018 में एक्सपायर हो गया. इसलिए पुलिस को शक है कि वो 2018 में देश छोड़कर भाग गया था.

'8 सालों तक ट्रायल से बचा'

2010 में एक अमेरिकी महिला के नित्यानंद पर रेप का आरोप लगाने के बाद मामला दर्ज किया गया था. महिला का आरोप था कि नित्यानंद आध्यात्म के नाम पर उसका रेप कर रहा था. इस मामले में आरोप 8 साल बाद 2018 में तय किए गए.

अमेरिकी महिला के रेप का आरोप लगाने के बाद 2010 में दर्ज हुआ था नित्यानंद पर केस
नित्यानंद के पासपोर्ट की कॉपी
(फोटो: Accessed by The Quint)

8 सालों तक ट्रायल से बचने वाले नित्यानंद पर एक पुलिस अफसर ने कहा, 'उसके एक ऑनलाइन वीडियो में कहा गया है कि उसे 12 साल की उम्र में 'ज्ञान' मिल गया था. ज्ञान का तो मुझे नहीं मालूम, लेकिन 8 साल तक ट्रायल से बचने में वो स्मार्ट जरूर था.'

‘चार्जशीट को रद्द करने के लिए वो पहले सुप्रीम कोर्ट गया. उसने फिर कोर्ट में जाकर दावा किया कि वो नपुंसक है. पोटेंसी टेस्ट कराने और रिपोर्ट सौंपने की पूरी प्रक्रिया ने इस प्रक्रिया में और देरी कर दी. फिर उसने नपुंसकता के दावे को वापस ले लिया और कहा कि सेक्सुअल रिलेशन सहमति से बने थे.’
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, कर्नाटक पुलिस

पूरी प्रक्रिया में हुई इस देरी से ही पुलिस को शक हुआ कि वो 2018 में देश छोड़ चुका है. कर्नाटक पुलिस अफसर ने कहा, 'अगस्त 2018 तक, उसके पास बहाने खत्म हो चुके थे. कोर्ट ने आरोप तय कर दिए थे और बयान दर्ज होने शुरू हो गया था. क्योंकि हमने उसके पासपोर्ट के रिन्यूअल पर आपत्ति दर्ज कर दी थी, उसके मालूम था कि उसके पास अब भागने के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है. इसलिए, वो अपने पासपोर्ट एक्सपायर होने से पहले ही भाग गया होगा.'

0

आश्रम से गायब

2018 में रामनगर जिले में तैनात एक पुलिस अफसर ने कहा कि आखिरी महीनों में नित्यानंद आश्रम में मौजूद नहीं था. पुलिस ने आश्रम में रहने वाले कुछ अनुयायी से भी बात की. एक पुलिस अफसर ने कहा, 'इस दौरान आश्रम की गतिविधियों में भी कमी आई थी. स्टाफ का आधिकारिक बयान था कि वो (नित्यानंद) किसी टूर पर है.'

पुलिस अफसर के मुताबिक, इस दौरान सोशल मीडिया पर नित्यानंद के वीडियो में भी बाढ़ सी आ गई थी. पुलिस को अब शक है कि वीडियो ये दिखाने के लिए रिलीज किए गए कि वो अभी भी देश में मौजूद है.

रेप केस की जांच कर रहे कर्नाटक पुलिस के क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट को नित्यानंद के ठिकाने के बारे में अभी कुछ नहीं मालूम है.

‘क्योंकि केस ट्रायल में था, हमने इसका ट्रैक नहीं रखा. हमें पहले बोला गया कि वो अहमदाबाद गया है, लेकिन पुलिस को उसके अहमदाबाद एयरपोर्ट से बाहर निकलने का कोई सबूत नहीं मिला.’
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, कर्नाटक पुलिस

ताजा जानकारी के मुताबिक, नित्यानंद नेपाल के जरिए भागा है. नेपाल से वो थाईलैंड गया और कार्गो शिप के जरिए इक्वाडोर. कर्नाटक पुलिस ने हालांकि ये भी कहा कि ये आधिकारिक जानकारी नहीं है, और इसे गह मंत्रालय या विदेश मंत्रालय की तरफ से वेरिफाई नहीं किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×