ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्जमाफी पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष का राहुल गांधी को जवाब

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने राहुल गांधी को जवाब दिया है, उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार अपना काम करे

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के तेवर गरम हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसानों की कर्जमाफी के बाद राहुल बीजेपी और पीएम मोदी को घेरने का कोई भी मौका नहीं चूक रहे. लेकिन अब नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने राहुल गांधी को जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी की सरकार अपना काम करे और बाकी सरकारों को उनका काम करने दें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कहा था राहुल ने

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने राहुल गांधी को जवाब दिया है, उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार अपना काम करे
किसान कर्जमाफी के बाद एक्शन मोड में हैं राहुल
(फोटो:TheQuint)

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने दो राज्यों में किसानों का कर्जमाफ करके असम और गुजरात के सीएम को नींद से जगा दिया है. लेकिन पीएम मोदी अभी तक सोए हैं, हम उन्हें भी जगाकर रहेंगे. दरअसल गुजरात सरकार ने किसानों के करोड़ों रुपये के बिजली बिल माफ कर दिए हैं, वहीं असम में भी किसानों को कर्जमाफी कर राहत दी गई है. इसी पर राहुल गांधी ने तंज कसा था.

0

राजीव कुमार ने दिया जवाब

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने किसान कर्जमाफी पर एक्शन मोड में आए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी अभी 'मानो न मानो मैं ही चैंपियन' की तरह बिहेव कर रहे हैं. सरकार सभी चीजों पर ध्यान देकर ही काम करती है. मुझे नहीं लगता है कि किसी भी सरकार ने किसानों के लिए इतना काम किया होगा, जितना मौजूदा सरकार ने किया है''.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार की जमकर तारीफ

राजीव कुमार ने किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन कमीशन की शिफारिशों को किसी भी सरकार ने नहीं माना, लेकिन इस सरकार (मोदी सरकार) ने ये किया. किसानों के लिए लोन 10.50 लाख करोड़ तक बढ़ गया है. राहुल गांधी की सरकार को उनका काम करना चाहिए और बाकी सरकारें अपना काम करेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल ने पहले भी बोला था पीएम पर हमला

राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा था कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया है. पिछले 4 सालों में बस 15-20 बड़े उद्योगपतियों के जेब भरे गए हैं. उन्होंने कहा था कि हमने दो राज्यों में किसान कर्जमाफी कर दी है और जल्द ही एक और राज्य में करेंगे. लेकिन अब पीएम मोदी को तब तक सोने नहीं दूंगा जब तक पूरे देश के किसानों का कर्जमाफ नहीं हो जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×