ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ज्यादा जुर्माना कमाई के लिए नहीं: गडकरी

सड़क सुरक्षा पर द क्विंट और SRFG के खास इवेंट में नितिन गडकरी

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने क्विंट के एक खास कार्यक्रम में एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया के साथ सड़क सुरक्षा को लेकर अपने विचार रखे. हाल ही में आए भारी भरकम जुर्माने वाले कानून (मोटर व्हीकल एक्ट) पर नितिन गडकरी ने कहा कि इस एक्ट का मकसद रेवेन्यू जेनरेट करना नहीं है, लेकिन कानून के प्रति सम्मान भी नहीं और डर भी नहीं, ऐसी अवस्था समाज के लिए अच्छी नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद में वेटरनरी महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और मर्डर घटना का जिक्र करते हुए गडकरी ने कहा- “मैं अक्सर कहता था कि फांसी की सजा बहुत ज्यादा है. आदमी कभी-कभी गलती करता है तो सजा के साथ सुधरने का मौका देना चाहिए. लेकिन हैदराबाद की घटना देखकर मन में ऐसा आया कि इसे तो चौराहे पर फांसी देनी चाहिए. क्योंकि लोगों के मन में अगर कानून के प्रति डर और सम्मान नहीं होगा तो हम समाज को ठीक से चला नहीं पाएंगे.

“ये जो एक्ट था, इसमें लोग पुलिस के सामने हंसते हुए नियमों को तोड़ते हुए आगे निकल जाते थे. कहीं भी घुस जाते थे. हेलमेट नहीं लगाते थे, मोबाइल पर बात करते थे, दारू पीकर गाड़ी चलाते थे.”
नितिन गडकरी, केंद्रीय ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर
“एक बस ड्राइवर अगर दारू पीकर गाड़ी चलाता है और बस में बैठे 50 लोगों का एक्सीडेंट हो जाता है तो कितने निर्दोष लोगों का नुकसान होता है. ये कितना गंभीर और संवेदनशील मामला है. इसलिए हमने कानून को सख्त बनाया.”
नितिन गडकरी, केंद्रीय ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर
0

गडकरी ने एक दूसरा उदाहरण देते हुए कहा- 1980 और अब के समय में रुपये की वैल्यू में बड़ा अंतर आया है. आजकल मैं होटल में देखता हूं कि टिप देने वाला भी 100 रुपये से कम नहीं देता. तो 50-100 रुपये के जुर्माने से कोई डरता नहीं था, लोग सोचते थे चलो भर देंगे. लेकिन अब नया कानून लागू होने के बाद लोगों के व्यवहार में बदलाव आया है. लोग इसके महत्व को समझ रहे हैं. राज्य भी सहयोग कर रहे हैं.

सड़क सुरक्षा पर द क्विंट और SRFG के खास इवेंट में नितिन गडकरी

क्या MV एक्ट पर विरोध से परेशान हुए गडकरी?

क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया ने केंद्रीय मंत्री से पूछा कि जिस तरह राज्य सरकार की ओर से मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध किया गया, क्या उससे परेशान हुए?

इस पर नितिन गडकरी ने कहा, 'राजनीति में तो ये सब चलता है. लेकिन एक बात जरूर है कि आप लोगों का नेतृत्व करना चाहते हैं या लोगों के नेतृत्व में रहना चाहते हैं. मैं भी लोकसभा सांसद हूं. मुझे भी चुनाव लड़ना है लेकिन मैंने एक बात तय की. मैं लोगों को एक ही बात कहता हूं कि आपको मुझे ही वोट देना है ऐसा नहीं है. अगर मैं ठीक काम करूंगा, तो आप मुझे वोट दीजिए.'

गडकरी ने बताया कि उन्होंने अपने शहर में सड़क चौड़ी करने के लिए अपने ससुर का भी घर तुड़वा दिया था. उन्होंने बताया, इस वजह से उनकी पत्नी नाराज हो गईं थी.

जिस तरह से इस मुहिम को समर्थन मिलना चाहिए था, वो नहीं दिख रहा. क्या इससे आप निराश होते हैं?

मैं निराश नहीं हूं. अच्छे काम का कोई शॉर्टकट नहीं होता. जैसे मैंने आज मुंबई-पूणे हाइवे पर, एनजीओ ने इतना अच्छा काम किया, तमिलनाडु की सरकार ने 29% इसको कम किया. मुझे लगता है कि इससे ही धीरे-धीरे स्थितियां बदलेंगी. मैं मानता हूं कि स्थितियां बदलने की शुरुआत हो गई है. मरने वालों में 18-35 उम्र के लोगों की संख्या 65% है. नौजवान सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवा रहे हैं. मेरे सचिव का लड़का, अमेरिका से पढ़कर आया था, सड़क दुर्घटना में उसकी जान चली गई.

गडकरी ने उम्मीद जताते हुए कहा, “मुझे लगता है कि लोगों में जागरुकता आई है. एनजीओ और मीडिया के माध्यम से, स्कूलों में अवेयरनेस प्रोग्राम चलाने से चीजें और बदलेंगी.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×