बिहार में शराब पर बैन के बाद अब नीतीश सरकार ने पान मसाला बैन करने का फैसला किया है. बिहार की नीतीश सरकार ने राज्य में हर तरह के पान मसाला पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.
जानकारी के मुताबिक, ये प्रतिबंध फिलहाल एक साल के लिए लगाया गया है.
सरकार ने जनहित में लिया पान मसाला बैन करने का फैसला
नीतीश सरकार ने कहा है कि संविधान के तहत राज्य सरकार अपने नागरिकों की सेहत के लिए हानिकारक पदार्थों पर प्रतिबंधित लगा सकती है.
फूड सेफ्टी कमिश्नर ने राज्य के तमाम ब्रांड के पान मसाला पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्रतिबंध कई जिलों से मिले पान मसाला के नमूनों की जांच में मैग्निशियम कार्बोनेट की मात्रा पाए जाने के कारण लगाया गया है.
सरकार ने बताया कि जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह प्रतिबंध फिलहाल एक साल के लिए लगाया गया है.
फूड सेफ्टी कमिश्नर संजय कुमार ने बताया कुल 12 पान मसाला कंपनियों पर पूरे राज्य में 30 अगस्त 2019 से एक साल तक के लिए पैकेट या खुले रूप में मैन्यूफेक्चरिंग, स्टोरेज, डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रांसपोर्टेशन और सेल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. उन्होंने राज्य के नागरिकों से अपील की है कि वे प्रतिबंध को लागू कराने में सहयोग प्रदान करें.
बता दें, मैग्निशियम कार्बोनेट से हृदय संबंधित बीमारियों समेत कई प्रकार की परेशानियां होती हैं. पान मसाला के लिए फूड सेफ्टी एक्ट 2006 में दिए गए मानक के मुताबिक, मैग्नीशियम कार्बोनेट मिलाया जाना प्रतिबंधित है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)