बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. नीतीश सोनिया से मिलने उनके नई दिल्ली स्थित 10 जनपथ आवास पर पहुंचे, जहां दोनों के बीच मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा हुई. इस मुलाकात के बाद सियासत एक बार फिर गरमा गई है.
सूत्रों के मुताबिक नीतीश ने बिहार जैसा महागठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर बनाने पर चर्चा की. नीतीश सभी सेक्युलर पार्टियों से बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की अपील करते रहे हैं. नीतीश ने बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात के बारे में भी सोनिया से बातचीत की. बिहार में लालू यादव और उनकी फैमिली पर करप्शन का कथित आरोप लग रहा है. लालू की पार्टी आरजेडी महागठबंधन में शामिल है.
नीतीश ने हाल ही में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम पर चर्चा की. सूत्रों के मुताबिक, सोनिया ने नीतीश को भरोसा दिलाया कि वह सभी सेक्युलर पार्टियों को एक साथ लाने की कोशिश करेंगी. आपको बता दें कि बिहार में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन की सरकार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)