ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया से मिले नीतीश, सेक्युलर दलों को एकजुट करने की अपील

नीतीश ने सोनिया गांधी से नई दिल्ली में मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा की

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. नीतीश सोनिया से मिलने उनके नई दिल्ली स्थित 10 जनपथ आवास पर पहुंचे, जहां दोनों के बीच मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा हुई. इस मुलाकात के बाद सियासत एक बार फिर गरमा गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूत्रों के मुताबिक नीतीश ने बिहार जैसा महागठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर बनाने पर चर्चा की. नीतीश सभी सेक्युलर पार्टियों से बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की अपील करते रहे हैं. नीतीश ने बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात के बारे में भी सोनिया से बातचीत की. बिहार में लालू यादव और उनकी फैमिली पर करप्शन का कथित आरोप लग रहा है. लालू की पार्टी आरजेडी महागठबंधन में शामिल है.

नीतीश ने हाल ही में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम पर चर्चा की. सूत्रों के मुताबिक, सोनिया ने नीतीश को भरोसा दिलाया कि वह सभी सेक्युलर पार्टियों को एक साथ लाने की कोशिश करेंगी. आपको बता दें कि बिहार में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन की सरकार है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×