ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU हिंसा मामले में अब तक नहीं हुई कोई भी गिरफ्तारी- संसद में सरकार का जवाब

jnu violence नकाबपोश हमलावरों ने JNU कैंपस में हमला किया था, वीडियो से कुछ लोगों की हुई थी पहचान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जनवरी 2020 में दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हिंसा हुई थी. इस मामले में कितने आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ये सवाल सदन में पूछा गया था, अब इसके जवाब में केंद्र सरकार ने बताया है कि इस मामले में अब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं की हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेएनयू हिंसा को लेकर पूछा गया था सवाल

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि " दिल्ली पुलिस ने सूचित किया है कि जनवरी 2020 में जेएनयू परिसर में हिंसा के संबंध में पुलिस स्टेशन वसंत कुंज में तीन मामलों की जांच करने के लिए क्राइम ब्रांच की एक विशेष जांच टीम गठित की गई है. लेकिन इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.”

लोकसभा सांसद दयानिधि मारन ने 3 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्रालय से जेएनयू में हुई हिंसा पर जवाब मांगा था.

दयानिधि मारन ने अपने सवाल में पूछा था कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के परिसर में जनवरी 2020 में हिंसा हुई थी उस हिंसा की जांच के लिए अब तक क्या कदम उठाए गए हैं और इस मामले में दिल्ली पुलिस की जांच कहां तक पहुंची है? सवाल में यह भी पूछा गया था कि क्या अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी हुई है.

जेएनयू में क्या हुआ था?

5 जनवरी 2020 को जेएनयू कैंपस में छात्रों ने एक मार्च का आयोजन किया गया था. उसी बीच जेएनयू कैंपस में आकर कुछ नकाबपोश लोगों ने मारपीट की थी. बाहर से आए इन लोगों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया था. इस हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष को भी चोट आई थी. विद्यार्थियों ने इस हमले का आरोपी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के लोगों को बताया था. हिंसा के बाद से ही इस हिंसा के खिलाफ पूरे देश भर में प्रदर्शन देखने को मिले थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×