हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'नो मास्क,नो सर्विस'-'नो वैक्सीनेशन,नो एंट्री'.. राज्यों ने बढ़ाई सख्ती

चेन्नई में वैक्सीन का प्रमाण पत्र दिखा कर ले पाएंगे रेल टिकट

Published
भारत
2 min read
'नो मास्क,नो सर्विस'-'नो वैक्सीनेशन,नो एंट्री'.. राज्यों ने बढ़ाई सख्ती
i
Hindi Female
listen
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

कोरोना वायरस(Covid19) देश में एक बार से फिर से कहर बरपा रहा है. कोरोना के मामलों में हर दिन इजाफा हो रहा है. दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों में हालात चिंताजनक बने हुए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने मास्क और वैक्सीनेशन को लेकर सख्तियां लागू कर दी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु

दक्षिण रेलवे ने 8 जनवरी शनिवार को घोषणा की है कि 10 जनवरी से 31 जनवरी तक केवल फुल वैक्सीनेटेड लोगों को ही ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति होगी. इसके लिए उन्हें वैक्सीन के दोनों डोज का प्रमाण पत्र भी दिखाना अनिवार्य होगा.रेलवे ने बताया है कि बिना प्रमाण पत्र टिकट नहीं दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान

राजस्थान के टोंक जिले में बिना मास्क पाए जाने पर प्रशासन ने कड़ी सख्ती का ऐलान किया है. पुलिस ने कहा कि शुक्रवार से बिना मास्क सार्वजनिक स्थानों पर पाए जाने पर चालान किया जाएगा. साथ ही आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 एवं राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.वहीं, 8 जनवरी को राजस्थान सरकार ने कोरोना वैक्सीन की डबल डोज नहीं लगवाने, फेस मास्क नहीं पहनने, नो मास्क नो एंट्री की पालना नहीं करने और सामाजिक दूरी की पालना नहीं करने पर 10 हजार रुपये जुर्माना की घोषणा की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में नो मास्क नो सर्विस लागू कर दी गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. स्थानीय कारोबारियों से भी नो मास्क नो सर्विस की अपील प्रशासन ने की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा

हरियाणा के जिले झज्जर में प्रशासन ने नौ वैक्सीनेशन, नो एंट्री का नियम लागू कर दिया है.जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीनेशन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है वे निर्धारित समयावधि पूरे होने के साथ ही तुरंत प्रभाव से दूसरी डोज लगवा लें. अन्यथा ऐसे लोगों को बिना दोनों डोज लिए सार्वजनिक स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×