ADVERTISEMENTREMOVE AD

द‍िल्लीवालों को प्रकाश पर्व का गिफ्ट,आज और कल ऑड-ईवन स्कीम में छूट

दिल्ली में चार नवंबर से शुरू हुई ऑड-ईवन योजना 15 नवंबर तक चलेगी.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली सरकार ने दो दिन के लिए ऑड-ईवन नियम में छूट देने का ऐलान किया. दिल्ली सरकार ने गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर ऑड-ईवन नियम में छूट दिया है. 11 और 12 नवंबर यानी सोमवार और मंगलवार को ऑड-ईवन न‍ियमों में छूट रहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आम आदमी पार्टी ने ट्विटर पर इस फैसले को लोगों की सहूलियत के नाम बताया है. ट्विटर पर लिखा है, "एक फैसला लोगों की सहूलियत के नाम. 550वें गुरूपर्व और नगर कीर्तन के उपलक्ष्य में 11 और 12 नवम्बर को #OddEven नहीं होगा लागू.

बता दें सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक की जयंती पर शहर में आयोजनों और धार्मिक कार्यक्रमों का हवाला देते हुए अलग-अलग सिख संगठनों ने 11-12 नवंबर को ऑड-ईवन योजना से छूट की मांग की थी.

जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनकी सरकार सिख समुदाय की भावनाओं का सम्मान करती है और इसलिए गुरु नानक देव के प्रकाशपर्व के अवसर पर 11-12 नवंबर को ऑड-ईवन नियम में छूट देने पर विचार करेगी.

दिल्ली में चार नवंबर से शुरू हुई ऑड-ईवन योजना 15 नवंबर तक चलेगी. यह योजना शहर में वायु प्रदूषण से मुकाबले के लिये सरकार की कई योजनाओं में से एक है. रव‍िवार को इस न‍ियम से छूट दी जाती है. नियम का उल्लंघन करने पर सभी पर 4 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाता है.

0

क्या है ऑड-ईवन योजना

ऑड-ईवन स्कीम लागू होने के दौरान वाहनों के नंबर के आखिरी अंक ऑड और ईवन (सम और विषम) के आधार पर गाड़ियों को एक-एक दिन (ऑड और ईवन तारीख पर) चलने की अनुमति दी जाती है. दिल्ली में तीसरी बार ऑड-ईवन स्कीम लागू किया गया है.

इस योजना में दूसरे राज्यों से दिल्ली आने वाली गाड़ियां भी शामिल होंगी, ये सिर्फ नॉन ट्रांसपोर्ट 4-पहिया गाड़ियों पर लागू किया गया है, 2-पहिया गाड़ियों को छूट दी गई है. यही नहीं इस बार CNG गाड़ियों को भी ऑड-ईवन फॉर्मूले के अंदर रखा गया है. बता दें कि पिछली बार CNG वाहनों को इस फॉर्मूले के दायरे में नहीं रखा गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×