ADVERTISEMENTREMOVE AD

CJI के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का खेद नहीं:जस्टिस कुरियन जोसेफ

रिटायर्ड जस्टिस कुरियन जोसेफ ने कहा- ‘मजबूर होकर बुलानी पड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस’

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुप्रीम कोर्ट से रिटायर होने के एक दिन बाद जस्टिस कुरियन जोसेफ ने कहा है कि उन्हें चीफ जस्टिस रहे दीपक मिश्रा के खिलाफ मीडिया में जाने का कोई अफसोस नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने के अलावा उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था.

जस्टिस कुरियन जोसेफ, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस जे. चेलमेश्वर और मदन बी. लोकुर ने 12 जनवरी को अभूतपूर्व कदम उठाते हुए तत्कालीन सीजेआई दीपक मिश्रा के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन पर गंभीर आरोप लगाए थे. सुप्रीम कोर्ट के चारों जजों ने सीजेआई दीपक मिश्रा पर केसों को आवंटित करने के तौर-तरीकों पर सवाल उठाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मजबूर होकर बुलानी पड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस

कुरियन जोसेफ ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उस समय जजों ने सीजेआई से कई बार निवेदन किया था कि वह सुप्रीम कोर्ट के जजों की फुल कोर्ट मीटिंग बुलाएं और मुद्दों पर चर्चा करें. लेकिन जब उनकी मांग नहीं मानी गई, तो उन्हें मजबूरन फैसला लेते हुए 12 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी.

हालांकि कुरियन से साफ किया कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस किसी निजी व्यक्ति के खिलाफ नहीं बुलाई गई थी, बल्कि इसे सिर्फ सुप्रीम कोर्ट की प्रशासनिक प्रणाली से जुड़े कुछ मुद्दों को उठाने के लिए बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि वो मुद्दे अभी भी पूरी तरह नहीं सुलझे हैं.

0

‘प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का नहीं है कोई अफसोस’

जस्टिस जोसेफ से जब पूछा गया कि क्या उन्हें चीफ जस्टिस की कार्य-प्रणाली पर सवाल उठाने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने पर अफसोस है, इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें कोई अफसोस नहीं है. जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अब सबकुछ ठीक हो गया, तो जस्टिस जोसेफ ने कहा:

‘अभी सब कुछ पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है, उसमें वक्त लगेगा. लेकिन ट्रांसपेरेंसी की शुरुआत हो चुकी है. मुझे कोई खेद नहीं है. ऐसा इसलिए किया, क्योंकि और कोई रास्ता नहीं बचा था. हमने संस्था के हित के लिए ऐसा किया.’ 

जस्टिस कुरियन ने कहा, ‘'सबसे बड़ा मुद्दा रोस्टर का ही था. परामर्श करने के लिए कोई सिस्टम होना चाहिए और उस सिस्टम का पालन किया जाना चाहिए. यह भी अच्छा नहीं है कि एक ही शख्स सभी फैसले लेता है. जजों के साथ सलाह होनी चाहिए थी, जो कि अब हो रहा है. अब इसमें पारदर्शिता है.’'

न्यायपालिका पर सरकार के दवाब को लेकर क्या बोले जोसेफ?

जस्टिस जोसेफ से जब पूछा गया कि क्या न्यायपालिका पर सरकार का दबाव महसूस करते हैं,
तो उन्होंने कहा, ‘'जहां तक एक जज के अपने न्यायिक अधिकार के इस्तेमाल की बात है, उस पर सरकार का दबाव मैंने महसूस नहीं किया. लेकिन कई बार जजों की नियुक्ति, ट्रांसफर से जुड़ी फाइलों को क्लियर करने में सरकार की ओर से देरी होती है.’'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×