सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने साफ किया है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET की एलिजिबिलीटी तय करने में उसकी कोई भूमिका नहीं है. बोर्ड ने ये भी कहा है कि इससे जुड़ी शिकायत का निपटारा भी वो नहीं कर सकता. ये मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) को भेजा जाना चाहिए.
क्यों देनी पड़ी सफाई?
सीबीएसई को ये सफाई ओपन स्कूल के कैंडिडेट और 12वीं क्लास में एक्स्ट्रा सब्जेक्ट के तौर पर बायोलॉजी लेने वाले छात्रों को NEET परीक्षा देने से रोके जाने के बारे में शिकायतों पर देनी पड़ी है. बोर्ड ने अपने सलाह में कहा है कि CBSE की जिम्मेदारी NEET परीक्षा आयोजित करने तक ही सीमित है जो MCI के तय किए गए शर्तो के आधार पर होती है. एलिजिबिलीटी तय करने में सीबीएसई की कोई भूमिका नहीं है.
9 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
CBSE ने NEET परीक्षा के लिये आवेदन मांगे हैं. ये परीक्षा देशभर में MBBS और BDS कोर्स में दाखिले के लिये कराए जाते हैं. इसके लिये आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू हो गई है और कैंडिडेट उम्मीदवार 9 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. NEET 2018 परीक्षा पूरे देश में 6 मई को आयोजित कराई जाएगी.
कैसे भरें NEET का फॉर्म?
सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन को www.cbseneet.nic.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता. साथ ही उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट www.cbseneet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, या यहां क्लिक करें.
फीस
NEET एप्लीकेशन फॉर्म की फीस सामान्य वर्ग और OBC के लिए 1400 रुपये है. आरक्षित वर्गों के लिए फीस 750 रुपये रखी गई है. डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और बैंक चालान के जरिए रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर सकते हैं.
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)