रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर यात्रियों को 30 जून तक सर्विस चार्ज से छूट की सुविधा मिलती रहेगी. ऑनलाइन टिकट बुकिंग और डिजिटल पेमेंट को प्रमोट करने के लिए सरकार ने 23 नंवबर 2016 से 31 मार्च 2017 तक ऑनलाइन बुकिंग पर सर्विस चार्ज से छूट दी थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर 20 रु से 40 रुपये तक प्रति टिकट शुल्क लगता था.
सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस संबंध में रेलवे को नए आदेश दिए हैं कि वो ऑनलाइन टिकट बुकिंग में सर्विस चार्ज से दी जाने वाली छूट की समयावधि को 30 जून तक बढ़ा दे.
रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक 23 नवंबर 2016 के बाद से यात्रियों से लगभग 184 करोड़ रुपये ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर सर्विस चार्ज या सर्विस टैक्स के रूप में नहीं वसूली गई है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)