रविवार, 10 अप्रैल की देर रात नोएडा (Noida) एक्सटेंशन में न्यूज 18 के पत्रकार सौरभ शर्मा पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक सौरभ सोसायटी में जगराते के नाम पर बज रहा लाउडस्पीकर बंद करवाने गए थे, जो देर रात बज रहा था. जब उन्होंने सोसायटी के लोगों से स्पीकर बंद करने की बात कही तो लोग नाराज होने लगे और उनके साथ धक्का-मुक्की की गई और उनके परिवार को मारने की धमकी दी गई.
इसके बाद लोगों की भीड़ ने काफी दूर तक उनका पीछा किया लेकिन किसी तरह अपने घर की ओर भागते हुए उन्हें अपनी जान बचाने में कामयाबी मिली.
गौर करने वाली बात ये है कि जिस वक्त ये सारी घटनाएं हुईं उस दौरान वहां पर पुलिस भी मौजूद थी.
सौरभ शर्मा नोएडा एक्सटेंशन की सोसायटी ऑक्सफोर्ड स्क्वायर सुपर टेक इकोविलेज- 3 में रहते हैं. उन्होंने 11.30 बजे जगराते के नाम पर बज रहे गानों को बंद करवाने के लिए 112 नंबर पर कॉल की, इसके बाद उनके पास पुलिस का कॉल आया और उन्हें मौके पर पहुंचने के लिए कहा गया, वहां पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने लाउडस्पीकर बंद करने के लिए कहा तो वहां पर मौजूद भीड़ भड़क गई.
जगराता आयोजक ने कहा कि उन्हें पुलिस के द्वारा रातभर लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति मिली है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जब अनुमति पत्र मांगा गया तो पत्रकार सौरभ को लोगों ने राष्ट्रविरोधी बताते हुए पाकिस्तानी बता दिया और से मारने की धमकी देने लगे. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के मुताबिक रात दस बजे बाद लाउडस्पीकर नहीं बजाया जा सकता है. इसके बाद आयोजक ने कहा कि ये पाकिस्तानी है, इसे तुरंत ही खत्म कर देना चाहिए.
अभी तक नहीं दर्ज हुआ मामला
पत्रकार सौरभ शर्मा ने उसी रात 12 बजे बिसरख थाने में घटना की जानकारी दे दी थी, लेकिन सोमवार को भी पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार शाम 3 बजे के आस-पास बिसरख थाने से पुलिस अधिकारी सोसायटी पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज को रिकॉर्ड निकाला गया. पुलिस ने कहा कि बातचीत करके मामला दर्ज किया जाएगा. सौरभ ने पुलिस से गुजारिश की है कि उनकी पत्नी और 6 साल के बच्चे को जान का खतरा है और आरोपियों जल्द से जल्द पकड़ा जाना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)